spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

कामकाज करने रोका-टोकी करने पर वृद्ध नाना को नाती डंडे से मारा, चोट से वृद्ध की मौत…..

spot_img
Must Read

हत्या के आरोप में धरमजयगढ़ पुलिस ली आरोपी को हिरासत में, ग्राम नागदरहा की घटना…..

रायगढ़ । कल दिनांक 11.09.2022 को थाना प्रभारी धरमजयगढ़  उप  निरीक्षक नंदलाल पैंकरा को ग्राम नागरदहा से सूचना मिला  कि गांव में एक वृद्ध को उसके नाती द्वारा डंडे से मारकर हत्या किया गया है, आरोपी फरार है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ ग्राम नागरदहा पहुंचे । मृतक की पहचान सोनूराम राठ‍िया पिता स्व. देव सिंह राठिया उम्र 80 वर्ष के रूप में हुआ जो अपने घर में मृत पड़ा था । मृतक की बेटी श्रीमती कमला बाई राठिया पति स्व. पनतराम राठिया उम्र 55 वर्ष साकिन नागदरहा थाना धरमजयगढ़ घटना के संबंध में बतायी कि वह अपने पिता सोनूराम राठिया (80 साल) के साथ रहती है और इसका बेटा लड़का दर्शन सिंह राठिया (28 साल) अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ अलग रहता है । दिनांक 10.09.2022 के शाम पिताजी (सोनूराम राम राठिया) आंगन में डंडा पकड़कर टहल रहे थे ।  शाम करीब 05/00 लड़का दर्शन सिंह राठिया बस्ती तरफ से घूमकर आ रहा था जिसे देखकर पिताजी डांटते हुये दर्शन को बोले कि कुछ काम धंधा नहीं करते हो दिन भर घुमते रहते हो । इतने में दर्शन सिंह राठिया हमेशा मुझे डांटते रहते हो कहते हुए पिताजी के डंडा को  छीनकर हत्या करने की नियत से सिर में डंडा से मारा जिससे पिताजी जमीन में गिर गये और बेहोश हो गये  जिसे देखकर  लड़का दर्शन वहां से भाग गया । उसी समय गांव का चेतन राठिया रास्ते से गुजर रहा था जिसके साथ पिताजी को उठाकर घर अंदर ले जाकर  लिटाई । दूसरे दिन दिनांक 11.09. 2022 के सुबह करीब 04/00 बजे पिताजी की मृत्यु हो गयी । लड़का दर्शन सिंह के द्वारा पिताजी (सोनूराम राम राठिया) डंडा से सिर में मारने से सिर में गंभीर चोट लगने और अधिक मात्रा में खून बहने के कारण हुआ है । मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्ट मार्टम के लिये सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ भेजा तथा श्रीमती कमला बाई राठिया के रिपोर्ट पर आरोपी दर्शन सिंह राठिया पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दर्शन सिंह राठिया की पतासाजी  किया गया जो फरार था, देर शाम आरोपी को गांव के बाहर धर दबोचा गया जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, आरोपी को शीघ्र न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा । आरोपी धरकपड़ की कार्रवाही में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप  निरीक्षक नंदलाल पैंकरा एवं हमराह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक अमृत मिंज, आरक्षक दिलीप तिर्की, शामवेल मिंज, दीपक खलखों की अहम भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!