रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा पत्नी पर टांगी से वार कर हाथ, पैर पर गंभीर चोट पहुंचाने वाले अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कल दिनांक 11.09.2022 को सूर्याबिहार कालोनी कौहाकुण्डा में रहने वाले सुनील चौहान (22 साल) देर रात थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा । सुनील चौहान बताया कि ड्रायवरी का काम करता है, रात करीब 08:30 बजे ग्राम गोवर्धनपुर से उसकी साली प्रेमशीला खलखो मोबाईल से कॉल कर बतायी कि ससुर प्रहलाद खलखो, सास नूरपति खलखो को पैसे मांगने की बात को लेकर टांगी से मारपीट किया है, सास को अस्पताल ले जाना है । तब अपनी पत्नी प्रीति खलखो के साथ ससुराल गोवर्धनपुर पहुंचा तो देखा सास नूरपति के हाथ , पैर के पास कटने चोट था । सास नूरपति बतायी कि ससुर प्रहलाद खलखो पैसा मांगा नहीं देने पर झगड़ा कर जान से मारने के लिए टांगी से सिर में मार रहा था जो अपना बचाव की, चोट दोनों हाथ और पैर में लगा है । आहिता को KGH अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है , रिपोर्ट पर आरोपी प्रहलाद खलखो के विरूद्ध हत्या का प्रयास (धारा 307 IPC) का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस टीम ग्राम गोवर्धनपुर जाकर आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया । *आरोपी प्रह्लाद खलखो पिता विद्यानंद खलखो उम्र 50 वर्ष निवासी गोवर्धनपुर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़* ने अपराध स्वीकार किया है, जिससे घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Must Read










