spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

समर्पित चाईल्ड लाईन संस्था की मेहनत के फलस्वरूप एक और बड़ी सफलता मिली*

spot_img
Must Read

जशपुर.09 सितंबर।
जशपुर जिला मुख्यालय में संचालित खुला आश्रयगृह में सुरक्षा गार्ड और अधिकारियों को चकमा देकर लापता हो जाने वाली दोनों बालिकाओं को समर्पित चाईल्ड लाईन की टीम ने आज देर रात बरामद कर लिया. समर्पित चाईल्ड लाईन की अध्यक्ष अर्चना चौहान ने दोनों बालिकाओं को बाल कल्याण समिति को सौंपे जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने भी राहत की सांस ली है.
जशपुर जिले में नाबालिगों को सही राह पर चलाने वाली समर्पित चाईल्ड लाईन संस्था की मेहनत के फलस्वरूप एक और बड़ी सफलता दर्ज हुई है.
दरअसल,जशपुर का खुला आश्रयगृह से फरार होने के बाद तीन दिन तक संकट और कठिन परिस्थितियों में उलझ जाने वाली बच्चियों को लेकर उनके परिजनों का भी रो रो कर काफी बुरा हाल हो गया था लेकिन समर्पित चाईल्ड लाईन की टीम ने अपने मुखबिरों की मदद से दोनों
बच्चियों को बरामद कर लिया. खुला आश्रयगृह से फरार होने के बाद पुलिस की टीम ने अनेक स्थानों पर दबिश दी थी लेकिन पुलिस की टीम को हर बार असफलता ही हाथ लग रही थी. इस वजह बालिकाओं के परिजनों के साथ खुला आश्रयगृह के अधिकारियों की भी चिंता बढ़ गई थी.
समर्पित चाईल्ड लाईन की टीम ने बताया उन्होंने गुमशुदा बालिकाओं को सुरक्षित बरामद करने का लक्ष्य बना कर इनकी खोजबीन शुरू की गई थी. जिसमें सफलता मिल ही गई. गुमशुदा बालिकाओं के परिजन अपने बच्चों के मिल जाने के बाद अपने आंसुओं को चाह कर भी नहीं रोक पि रहे थे. इसी तरह समर्पित टीम की महिला सदस्य भी बच्चों के बरामद हो जाने के बाद खुश होकर आंसू नहीं रोक पा रहे थे.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!