. किया गया,यह सम्मान समारोह कुशवाहा सभा भवन लिंगियाडीह बिलासपुर में रखा गयाI
कुशवाहा समाज के आराध्य देव श्री लवकुश महाराज जी की फोटो पर पुष्प , दीप प्रज्वलित एवं आरती से शिक्षक सम्मान समारोह का प्रारंभ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत कुशवाहा कल्याण विकास समिति के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्य द्वारा उन्हे पुष्प गुच्छ एवं माला से सम्मानित किया गया
शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र कश्यप जी अध्यक्ष आदर्श काछी, कुशवाहा समाज समिति अपने प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य के साथ इस समारोह में उपस्थित हुए साथ साथ श्री श्याम कश्यप जी पूर्व अध्यक्ष नवयुवक कुशवाहा समाज समिति बिलासपुर, श्रीमती गायत्री कश्यप पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 24, श्रीमान शिव नारायण कश्यप गुड्डा भैया अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा घुरू एवं कुशवाहा समाज के वरिष्ठ श्री मधुकर कश्यप जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच आशित किए गए
शिक्षक सम्मान समारोह में समाज के 25 शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के रूप में शील्ड देकर सम्मानित किया गया l
अपने उद्बोधन भाषण में में समारोह में आए हुए शिक्षकों ने अपने विचार के द्वारा समाज एवं उपस्थित सदस्यों को शिक्षा एवं गुरू की महानता के बारे ने जानकारी दी l
शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं मे श्रीमान निशांत वर्मा श्रीमती दीपिका वर्मा कश्यप श्रीमान रितेश कश्यप ,श्रीमान रोहित कश्यप, श्रीमान संदीप कश्यप, श्रीमती नीलम कश्यप, श्रीमती ज्योति कश्यप ,श्रीमती शोभा मौर्य ,श्रीमती रीता कुशवाहा ,श्रीमती प्रेम प्यारी कश्यप , कुमारी अंचल मौर्य, श्रीमान नवल वर्मा ,श्रीमती सुशीला मौर्य,श्री संतोष कश्यप एवं श्रीमान लक्ष्मी धर गुरुजी श्रीमान विपिन वर्मा जी ,श्रीमती वर्तिका कुशवाहा सहित सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को पुष्प गुछ एवं शिल्ड से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने संदेश में समाज के हर वर्ग के बालक एवं बालिकाओं को शिक्षित एवं शिक्षा की लिए प्रेरित करने की बात कही , मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने यह भी आश्वासन दिया यदि समाज का कोई बच्चा आर्थिक रूप से पढ़ने में असमर्थ है, तो समाज एवं समाज के पदाधिकारी उसकी पढ़ाई हेतु व्यक्तिगत एवं प्रबंध कार्यकारिणी, यह कार्य करने का बीड़ा उठाए
सम्मान समारोह के समापन एवं आभार प्रदर्शन श्री कमल कश्यप जी (संरक्षक)द्वारा किया गया कुशवाहा कल्याण विकास समिति के पदाधिकारी गण मे (संस्थापक) श्री हरि शंकर कुशवाहा जी (समिति प्रभारी) रमेश कश्यप जी (संरक्षक) मोहन कश्यप जी (संरक्षक) नवल वर्मा जी ,
(मुख्य सलाहकार ) आशीष कश्यप जी (अध्यक्ष) अर्जुन कश्यप जी, (उपाध्यक्ष) शिवदयाल कश्यप जी, (उपाध्यक्ष) कमल किशोर मौर्य जी (सचिव) अवधेश कुशवाहा जी,(संगठन सचिव) श्री रविंद्र कुशवाहा जी, (कोषाध्यक्ष) राकेश मौर्य जी (सह सचिव) शरद कश्यप जी (सलाहकार) ओमप्रकाश कश्यप जी, चंद्रिका प्रसाद कश्यप, कुणाल कश्यप, अजय कश्यप, रविंद्र कश्यप, कमल कश्यप, शेर सिंह कश्यप, नवीन कश्यप ,श्रीकांत कश्यप ,कन्हैया कुशवाहा, परस कश्यप, संतोष कश्यप ,नवीन कश्यप, भागीरथी कश्यप,रामसेवक कुशवाहा, रामाश्रय कश्यप, राजकुमार कश्यप, शिवप्यारी कश्यप, आशा मौर्य, पिंकी कश्यप ,संगीता कश्यप, रानू कश्यप ,रिया कश्यप ,महक कश्यप ,सुमन कश्यप ,प्रभा कश्यप, काजल कश्यप ,अरुण कश्यप,आकलेश कश्यप आदि इस कार्यक्रम में मौजूद थे










