मुख्यमंत्री एवं लैलूंगा विधायक का आभार-अरुण पंडा
रायगढ़ / जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अरुण पंडा के नेतृत्व में समाज के सदस्यों ने लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के सहयोग से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर सामाजिक भवन निर्माण हेतु सहयोग का मांग रखा, मुख्यमंत्री ने उत्कल समाज को भवन निर्माण के लिये 20 लाख रु राशि प्रदान करने का घोषणा किया।
जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि गत दिवस भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत रायगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ शहर के सर्किट हाउस में समस्त वर्ग और समाज के लोगो से मुलाकात किया सभी ने अपनी मांग रखी।
इस अवसर पर जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अरुण पंडा के नेतृत्व में व लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के सहयोग से समाज ने भवन निर्माण हेतु मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्कल ब्राह्मण समाज द्वारा भवन निर्माण हेतु सामाजिक स्तर पर समाज द्वारा भूमि क्रय करने पर प्रशन्नता जाहिर करते हुये समाज को संगठित रखने,विविध कार्यक्रम व गतिवितिधियो के संपादन और संचालन की सराहना करते हुए उत्कल समाज के प्रतिनिधि मंडल को भवन निर्माण हेतु 20 लाख प्रदान करने घोषणा की और रायगढ़ कलेक्टर को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालो में उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अरुण पंडा,चित्रसेन शर्मा,शिव सतपथी,सुरेंद्र पण्डा, हीरा लाल पण्डा,किरण पण्डा एवं रोशन पंडा शामिल थे।
समाज के जिला अध्यक्ष अरुण पंडा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार ब्यक्त किया साथ ही समाज को दिये गये सहयोग हेतु साधुवाद दिया व समाज के समस्त बंधुओ को बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा की भवन निर्माण पश्चात निश्चित ही समाज के लोगो को संगठित करने और समस्त सामाजिक गतिवितिधियो को करने में सहूलियत होगी पुनः मैं मुख्यमंत्री एवं लैलूंगा विधायक को सादर आभार ब्यक्त करता हूं।