रायगढ़ / शनिवार की सुबह युद्ध स्तर पर कायाघाट को तोड़ने के लिए जेसीबी से तमाम घरों को मिट्टी में मिला दिया गया, हजारों की संख्या में इलाके में पुलिस बल मौजूद है जेसीबी से 295 मकान को तोड़ा जा रहा है गरीबों के आसियानों पर बुलडोजर चला ही दिया गया।
उल्लेखनीय है कि केलो नदी से होते हुए मरीन ड्राइव बनाया जाना है इस महत्वाकांक्षी योजना से गरीबों के मकानों को टारगेट किया गया है जिसे निगम का कहना है कि यहां रहने वाले अवैध कब्जे धारी हैं अवैध रूप से मकान बनाकर सालों से निवास कर रहे हैं।जिन्हें नोटिस भी दिया गया।
यह तोड़फोड़ प्रगति नगर से शुरू हुई कायाघाट के हजारों लोगों ने निगम के चक्कर लगाए, जिला प्रशासन से गुहार लगाई अपने मकान को बचाने के लिए छोटे-छोटे बच्चे परिवार के अनेक सदस्यों को लेकर कहां जाएंगे लेकिन उनकी बातों को जिला प्रशासन ने भी नजर अंदाज किया। सत्ता पक्ष के विधायक का भी उन्हें सहारा नहीं मिला।
जहां रायगढ़ पुलिस भी मासूम लोगों पर तानाशाही करती दिखी।










