रायगढ़ / केलो नदी के ऊपर बसे बासिंदो के घरों पर भाजपा सरकार मरीन ड्राइव बनाने हेतु बुलडोजर तो चला ही दिया। रविवार को दूसरे दिन भी नगर निगम का तोड़फोड़ कार्यक्रम जोरो सोरों से जारी है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह से कई मकानों को तोड़ दिया गया स्थानीय निवासियों के लाख विरोध के बाद भी टूट गया मकान। मरीन ड्राइव तोड़फोड़ के दूसरे दिन भी सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने स्थानीय रहवासियों के साथ जमकर विरोध जताया। पुलिस के साथ कांग्रेसियों की झड़प हुई, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, पूर्व सभापति जयंत ठेठवार, वसीम खान, शाखा यादव, बरखा सिंह, राकेश पांडे, अनिल शुक्ला, संजय देवांगन, आदि
जो भाजपा सरकार विकास की राजनीति की बड़ी-बड़ी बातें करती है वे आम जनता को आज रोड पर खड़ा कर दिया। भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है गरीबों के साथ अन्य होने नहीं देंगे कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।










