रायगढ़ / शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे टीवी टावर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने जहर का सेवन कर लिया।
आपको बता दे की टीवी टावर निवासी रूपेश दीवान जो जहर खाने के पहले बनाया वीडियो जिसमें कहा मैंने ब्याज पर पैसे उधारी लिए थे रिटायर्ड बैंक कर्मी से लिए थे जो लगातार मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, रूपेश दीवान को उधारी की रकम देने वाले उसके मकान को भी हथियाना चाह रहे हैं। शुक्रवार को जब रूपेश घर में नहीं था तब रिटायर्ड बैंक कर्मी और उसके बेटे रुपेश के घर पहुंच कर उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया धमकाया। जहां चक्रधर नगर थाने में उनकी पत्नी ने थाना प्रभारी को सारे मामले की जानकारी दी, पुलिस बैंक कर्मी के घर पहुंची तब तक बाप बेटे घर से फरार हो गए थे।
इधर शनिवार की सुबह रुपेश मानसिक रूप से व्यथित हो चुके, लाखों का कर्ज़ रूपेश पर बढ़ते चले जा रहा है जिससे परेशान होकर एक वीडियो बनाया और जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जिनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है आईसीयू में भर्ती है। चक्रधर नगर पुलिस आगे की उचित कार्यवाही कर रही है।










