रायगढ़ /आने वाले समय में देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट बनेगा एनटीपीसी, जहां सबसे अधिक बिजली उत्पादन किया जाएगा।

मंगलवार को एनटीपीसी लारा में पत्रकार वार्ता रखी गई थी जिसमें एनटीपीसी के ई डी अनिल कुमार, जी एम प्रोजेक्टर रवि शंकर, जी एम आशुतोष सतपति, जी एम एचआर जाकिर खान भी उपस्थित थे। अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान स्थिति में 800, 800 मेगावाट के दो यूनिट संचालित है। दूसरे चरण में दो यूनिट का काम स्थापित की जा रही है जो 2028 तक पूरा करने की उम्मीद है। इसके साथ ही तीसरे चरण ये इकाइयों का काम शुरू किया जा सकता है। साथ एनटीपीसी प्लांट की क्षमता 4800 मेगावाट हो जाएगी । देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट एनटीपीसी लारा हो जाएगा। 10000 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साल भर में दो बार एनटीपीसी लारा की ओर से वैकेंसी निकल जाती है जिसमें युवा पीढ़ी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
सुपर क्रिटिकल होने के कारण चिमनियों से प्रदूषण भी कम होता है। जो बिजली उत्पादित की जाती है उसमें से आधी छत्तीसगढ़ को दी जाती है। एनटीपीसी ने जशपुर, रायगढ़, शक्ति, जिले के कई कार्यो में सहयोग किया है। एनटीपीसी प्लांट का सपना है प्रत्येक घर में 24 घंटे बिजली होनी चाहिए।

अनिल कुमार ने इंद्रधनुष को बताया कि पुसौर में जल्द ही कुछ बड़ा किया जाएगा

जल्द से जल्द ही पुसौर में कुछ नए प्रोजेक्ट आने वाले हैं जिसमें स्कूल हॉस्पिटल का निर्माण करवाया जाएगा, पुसौर निवासियों को बेहद लाभ मिलेगा।







