पहला सावन सोमवार में शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़…सुबह से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए…लंबी कतार

रायगढ़ / पवित्र सावन महीना का आज पहला सावन सोमवार है। जिसके साथ ही सभी शिवालयों में देर रात से ही बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना शुरू हो गई है कई मंदिरों में रात 2:00 बजे से कपाट खोल दिए जाते हैं हजारों की संख्या में कंवर उठाकर भक्तगण भोले के दरबार पहुंचते हैं जहां जल अभिषेक करते हैं। सुबह से ही सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की पूजा करने के लिए लंबी कतार लगी हुई है। शिव मंदिरों में हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, नारों से मंदिर गूंज उठा है। शहर के निकले महादेव मंदिर, श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम, पहाड़ मंदिर, कामेश्वर मंदिर, शिवालयों पूजा पाठ की गई। दूर-दूर से भक्तगण पहुंच

रहे हैं दूध दही जल, से भगवान शंकर का अभिषेक किया जाता है। सत्यनारायण बाबा धाम में जल चढ़ाने के लिए केलो नदी से जल लेकर कांवड़ियों का जत्थे बाबा धाम नंगे पैर पहुंचते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है। देर रात से ही बाबा धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।








