संकुल केन्द्र तिलगा के शालाओ मे गुरू पूर्णिमा पर्व व शिक्षा सप्ताह की शुरुआत
रायगढ़ / जिला स्तरीय बैठक में दियें गये निर्देशानुसार सोमवार को गुरू पूर्णिमा पर्व व शिक्षा सप्ताह की शुरुआत संकुल केन्द्र तिलगा के सभी शालाओ मे की गई।गुरु पूर्णिमा पर्व को बच्चे हर्ष के साथ मनाते दिखे एव अपने गुरुजनों का आत्मीय स्वागत कर मा सरस्वती के प्रतिमा का पूजन वंदना किया गया। साथ ही बच्चो के द्वारा सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पालको एस एम सी सदस्यों व जन प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया ।कृषि कार्य को देखते हुए भी शालेय सहभागिता की जिम्मेदारी अच्छे से निभाया गया। साथ ही आज से छग शासन के निर्देश अनुसार शालाओ मे शिक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई जो शनिवार तक प्रति दिन अलग-अलग विधा का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना है। आज इसी क्रम में सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण किया गया जिसमें शिक्षक व बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।








