रायगढ़ / भाजपा की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है। लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं नरेंद्र मोदी लेकिन भारत उन्नति के राह पर नहीं अनेक खपलो के राह पर चल रही है। चाहे देश में हो या प्रदेश या जिले सभी जगह यही हाल देखा जा रहा है, हर योजनाओं में गड़बड़ी खुलेआम सत्ता में रहकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक बार फिर मोदी सरकार की नाकामी के कारण देशभर में हो रहे पेपर लीक के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित
संसद घेराव किया गया है कांग्रेसियों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। पेपर लीक मुद्दे पर युवाओं का फूटा गुस्सा,जिसमें हजारों की तादाद में कांग्रेसी शामिल हुए हैं मोदी सरकार का पुरजोर विरोध किया जा रहा है ताकि वह नींद से जागे,संसद घेराव में आज दिल्ली में शामिल हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पांडे अपने साथियों के साथ, तथा उनके साथ उस्मान बैग, शुभम बाजपाई, अभिषेक शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी इस घेराव में सम्मिलित रहे।










