spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

तारापुर में विद्यार्थियों को बांटे निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक…स्कूल खुलने के प्रथम दिवस मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

spot_img
Must Read

रायगढ़। नया शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए 26 जून को स्कूलों के पट खुल गए इस दौरान स्कूलों के पहले दिन ही नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर सम्मान करते हुए निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक वितरित कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । इसी कड़ी में जिला कलेक्टर के निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में शा.उ.मा. विद्या. तारापुर में भी शाला प्रवेश उत्सव मनाते हुए विद्यालय के माध्यमिक प्रखंड द्वारा कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर गुलदस्ता भेंट कर उनको सम्मानित किया गया तथा आठवीं तक के सभी बच्चों को शासन द्वारा निःशुल्क पुस्तक तथा गणवेश भी प्रदान किया गया । शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल द्वारा सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा अपने भविष्य को गढ़ने का आह्वान किया गया उन्होंने बताया कि शासन द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन के तहत निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक,मध्यान्ह भोजन से लेकर टेबल कुर्सी, पंखा तक की सुविधा स्कूलों में दी जा रही है वहीं सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ठ और चयनित योग्य शिक्षक अपनी सेवा देते है ताकि बच्चे स्कूल पहुंचें और शिक्षा प्राप्त कर शिक्षित और श्रेष्ठ नागरिक बन सकें । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ

सदस्य डोलनारायण पटेल द्वारा भी विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कुल आने तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन में पढ़ाई-लिखाई कर अपने गांव तथा विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी के ऑफिसर एवं व्याख्याता किरण कुमार पटेल तथा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल द्वारा भी प्रेरक उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधान पाठक कुमार साहू ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में व्याख्याता संगीता पाण्डेय,चंद्रशेखर पटेल,फणेन्द्र पटेल, चंद्रकांता सिदार,ज्योति देवांगन, नीलम मालाकार,रामेश्वर डनसेना, रीता चौहान,माध्यमिक खण्ड से सुधाबाला नायक,मनोज पटेल, किरण पटेल,लेखापाल शंकरलाल यादव, सहा.ग्रेड थ्री सरिता पटेल एवं अलेखराम सिदार की भी उपस्थिति रही ।

जिला शिक्षा अधिकारी बाखला ने रानीसागर में किया बच्चों का स्वागत :

शिक्षा विभाग के मुखिया डीईओ बी.बाखला ने सत्र 2024-25 के शुभारंभ अवसर पर खरसिया विकासखण्ड के पूर्व माध्य.विद्यालय रानीसागर में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए गुलाब फुल देकर सम्मान किया एवं नवप्रवेशी बच्चों को स्कूली गणवेश तथा पाठयपुस्तक वितरित किया उन्होने स्कूली शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन किया। खरसिया वि.ख. के रानीसागर सहित अन्य विद्यालयों में भी जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों का स्वागत करते हुए शाला प्रवेशोत्सव में सहभागिता निभाई। उनके साथ खरसिया वि.ख. के ब्लाक स्रोत समन्वयक (बीआरसी) प्रदीप साहू एवं संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं की भी उपस्थिति रही ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

संस्कार स्कूल को मिला राष्ट्रीय अवार्ड…देश के टॉप 50 प्रगतिशील और उभरते हुए स्कूल में शामिल रंग लाई शिक्षाविद रामचंद्र की मेहनत

रायगढ़/ जिले की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को फिर से शैक्षणिक राष्ट्रीय अवार्ड से पुरस्कृत करने की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!