रायगढ़ / रायगढ़ शहर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया बाल विकास अधिकारी ने,
उल्लेखनीय है कि जिसमें निरीक्षण के दौरान रायगढ शहरी एवं ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के समय बंगलापारा बी, कार्यकर्ता गामिनी विष्वकर्मा तथा सहायिका एकता सिदार अनुपस्थित पाई गई । आंगनबाडी केन्द्र बोईरदादर में आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती कुंती मालाकार अनुपस्थित पाई गई, तथा निरीक्षण के समय बच्चे नही थे । आंगनबाडी
सहायिका श्रीमती उत्तरा देवी यादव उपस्थित थी किन्तु गणवेष में नही पाई गई, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी रायगढ शहरी एवं ग्रामीण को संबंधित का मानदेय काटने के आदेश दिया गया है साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है । जिन आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, उसमें सुभाषनगर के कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी सिंह तथा सहायिका श्रीमती सावित्री साहा तथा सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती नेहा अग्रवाल तथा बोईरदादर क्षेत्र के पर्यवेक्षक श्रीमती प्रभा तिवारी, आंगनबाडी सेठी नगर बी की कार्यकर्ता श्रीमती प्रियंका देवांगन एवं सहायिका श्रीमती गीता मानिकपुरी को भी केन्द्र संचालन के संबंध में कमिया पाई जाने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है । उल्लेखनीय है कि आंगनबाडी केन्द्र का संचालन ग्रीष्मकालीन में प्रातः 07ः00 बजे से 09ः00 बजे तक किया जा रहा है तथा 01 जुलाई से प्रातः 09ः30 से दोपहर 03ः30 बजे तक किया जायेगा ।
आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण, आंगनबाडी बंद,कार्यकर्ता/सहायिका का मानदेय काटने के दिये आदेश










