रायगढ़ / एक बार फिर कोरोना महामारी ने दस्तक दे दिया है। जिसे रोज जिले में 10 से 15 की तादाद में मरीज आ रहे हैं। दूसरी ओर बरसात होने के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को भी मिल रहा है इसकी वजह से भी सर्दी, बुखार, हाथ पैर में दर्द के मरीज रोजना मेकाहारा में बड़ी संख्या में आते हैं। वहीं रविवार को केवल कोरोना के 9 मरीज ही मिले हैं ये जिलेवासियों के लिए सुखद खबर है। और 17 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना के केस देखने को मिल रहे है। जुलाई की अपेक्षा अगस्त माह में यह बीमारी ज्यादा हावी हुई है, रविवार को शासकीय अवकाश के दिन कुल 140 लोगों में 71 आरटी पीसीआर कराया था। होम आइसोलेशन में रहने वाले 17 पेशेंट को इस महामारी से छुटकारा भी मिला है वही स्वस्थ होकर, एक नई शुरुआत कर रहे हैं फिलहाल 222 एक्टिव मरीज है।










