तपकरा.04 अगस्त. (रमेश शर्मा)
जशपुर वन मंडल में आज तपकरा वन परिक्षेत्र के 4 गांवों में हाथियों के दो अलग अलग दल ने रिहायशी इलाकों में घंटों तक उत्पात मचाया. यंहा हाथियों ने 5 घरों को तहस नहस किया तथा खेतों में धान की फसल को भी रौंद कर क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने वन कर्मियों से मदद की लगातार गुहार लगाई गई लेकिन किसी को भी मदद नहीं मिली.
हाथियों के दल ने सभी गांवों में किसानों की फसल को रौंदें जाने से ग्रामीणों में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है. तपकरा वन परिक्षेत्र में धंवरासांड, कंदईबहार,साजबहार में हाथियों ने घंटों तक उत्पात मचाया.यंहा महिला वनकर्मी का असहयोग से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है
तपकरा वन परिक्षेत्र मे पड़ोसी ओड़िसा राज्य 5 हाथियों का नया दल भी आ धमका है. इसके बाद फरसाबहार, तपकरा और लवाकेरा के दर्जन भर गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.










