spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता रैली में एनएसएस स्वयंसेवकों की भागीदारी….

spot_img
Must Read

कलेक्टर रानू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर नगर पालिक निगम से निकाली रैली

रायगढ़ / नगर को डेंगू मुक्त बनाने के लिए जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर पालिक निगम के सहयोग से डेंगू से बचाव जागरूकता रैली का आयोजन 4 अगस्त को एनएसएस स्वयंसेवकों की सहभागिता में किया गया रैली का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने हरा झंडा दिखाकर किया इस अवसर पर नगर पालिक निगम आयुक्त संबीत मिश्रा सीएमएचओ एस.एन. केसरीपार्षद शाखा यादव स्वच्छता प्रभारी संजय देवांगन अन्य पार्षद गण एवं प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग राकेश वर्मा नगर पालिक निगम एवंं स्वास्थ्य के कर्मचारी

एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का जिला संगठक भोजराम पटेल एवं विभिन्न संस्थाओं के कार्यक्रम अधिकारियों सहित स्वयंसेवकों की वृहद उपस्थिति रही । डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधी प्रेरक नारा एवं उद्बोधन करते हुए लोगों को डेंगू से बचाव के सुरक्षात्मक उपाय लाउडस्पीकर से ऐलान के साथ स्वास्थ्य विभाग एवं एनएसएस स्वयंसेवकों की रैली नगर पालिक निगम से निकलकर सदर बाजार मुख्य मार्ग होते हुए सुभाष चौक से गांधी चौक एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टेशन चौक होकर सांसद निवास से दरोगापारा में प्रवेश कर कलेक्टर बंगला के पास निकली जहां से सत्ती गुड़ी चौक एवं घड़ी चौक होते हुए हंडी चौक से कोतवाली रोड में बढ़ कर मुख्य मार्ग से गुजरते हुए पुनः नगर पालिक निगम तक पहुंची इस रैली में जहां स्वास्थ्य

विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की सहभागिता रही वही राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ . सुशील कुमार एक्का जिला संगठक भोजराम पटेल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजेंद्र चक्रधारी (बटमूल कॉलेज महापल्ली ), ताम्रध्वज साय पैंकरा (पीडी कॉमर्स कॉलेज रायगढ़ ) सुभाष रावत (ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ ) वीरेंद्र कुमार ठेठवार (जानकी कॉलेज आप एजुकेशन )उत्तम मेमोरियल कॉलेज के.एम . 1टी गर्ल्स कॉलेजकेजी कॉलेज एवं पीढ़ी कॉमर्स कॉलेज के स्वयं सेवकों की सक्रिय भागीदारी डेंगू बचाव जागरूकता रैली में रही ।

रासेयो के इन स्वयंसेवकों की रही सक्रिय भागीदारी…

डेंगू बचाव जागरूकता रैली में रायगढ़ नगर के पी.डी कॉमर्स कॉलेज से कार्यक्रम अधिकारी ताम्रध्वज साय पैंकरा युवराज सिंह राजपूत, कैफ खान, संजीव साव, रितेश चौहान, रामरतन साहू, संजू पटेल, पवन कुमार कुशवाहा, भारती कश्यप , अम्बा चौहान, पंकज बैरागी, के.जी. कला एवं विज्ञान महा विद्यालय रायगढ़ से कु. खिलेशवरी चौहान, किशोरी मोहन त्रिपाठी गर्ल्स कॉलेज रायगढ़ से खुशबू साहू, उमा उरांव, सुषमा उरांव, संजना निषाद, रथ बाई उरांव, रश्मि पटेल, विमला साव, नेहा भट्ट, संध्या कुर्रे, मुस्कान कर्ष निधि सिंह, ममता जायसवाल, अंजली सिंह, नेहा साव, भुवनेश्वरी पटेल, दीपिका चक्रधारी शामिल थे । इसी प्रकार जानकी कॉलेज आफ एजुकेशन के स्वयंसेवक अपने कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ठेठवार के साथ अमित पैकरा, कर्ण, मयंक दास, लिपाक्षी सा, विंदिया गुप्ता, अनिता सिदार, राखी सिदार, बटमुल आश्रम कॉलेज साल्हेओना महापल्ली से लता चौहान ,सोमनाथ साव, रूपेश्वर, चिता राठिया, प्रकाश सिदार, संध्या सिदार, सावित्री यादव, संध्या सिदार, मीना चौहान, कार्तिक मिर्धा, पूजा गुप्ता, ओ. पी. जिन्दल स्कूल रायगढ़ के स्वयं सेवक कार्यक्रम अधिकारी सुभाष कुमार के मार्गदर्शन मे शामिल हुए जिसमें दिव्यांश बेरीवाल अमूल्य शाह हिमांशु वशिष्ठ सक्षम अग्रवाल प्रथम अग्रवाल नलिन शर्मा, प्रिंसी शर्मा श्रेया गोस्वामी,पृथ्वी अग्रवाल,आर्या राठौर, श्रीलेखा चक्रवर्ती शामिल रहे। उत्तम मेमोरियल महाविद्यालय पटेलपाली रायगढ से नेहा आमेशवर, दिव्या चौधरी, प्रियंका चक्रधारी, ज्ञानेश सिंह सिदार, आलोक रंजन दुबे, मां मंगला कॉलेज से स्वयंसेवक सूरज कुम्हार, कुंदन गिरी ,राजू डनसेना रैली में शामिल रहे ।


                                भोजराम पटेल
                                जिला संगठक
                              राष्ट्रीय सेवा योजना
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!