जिलाध्यक्ष शोभा शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 8 एवम 9 में निकाला विजय जुलूस
रायगढ़: / छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर एवम यूथ आइकन ओपी चौधरी जी को रायगढ़ विधानसभा से भारी बहुमत से विजयी होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा रायगढ़ विधानसभा में रहने वाली समस्त बहनों ने जिन्होंने इस चुनावी समर में श्री चौधरी जी को जीतने के दृणसंकल्प के साथ अपना अमूल्य समय लगा दिया और भारी बहुमत से विजय होने के पश्चात आज वार्ड नंबर 8 एवम 9 में भारतीय जनता पार्टी जिला की सारी बहनें जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नंबर महिला मोर्चा की साथी एवम पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री लक्ष्मी वैष्णव के निवास से सर्वप्रथम लड्डू वितरण किया और अपने खुशी का इजहार करते हुए डीजे एवम ढोल के साथ इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे वार्ड का भ्रमण किया आज की इस विजय जुलूस रैली में वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शीला तिवारी जी, जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आरती सिंह ,संगठन सह प्रभारी सविता उपाध्याय जिला मंत्री लक्ष्मी विश्वास पिछड़ा वर्ग मंत्री लक्ष्मी वैष्णव नगर अध्यक्ष मेहरून निशा नगर उपाध्यक्ष गीता दास महंत सुशील आवाड़े मेघा जाटवर आसिया बानो मीनू सोनी गीता नायक दीपिका जगत प्रमिला पांडे गंगोत्री साय समस्त वार्ड वासी की सम्मानीय बहने शामिल रही !


















