रायगढ़ :- रायगढ़ विधानसभा ओपी चौधरी की ऐतिहासिक जीत पर वार्ड क्रमांक 08 की महिलाओ ने भाजपा नेता अमित शर्मा के आवास पहुंच कर बधाई दी। अमित शर्मा ने कहा वार्ड क्रमांक 08 में भारी मतो से भाजपा प्रत्याशी को बढ़त हासिल हुई है। अमित शर्मा ने इस जीत की मातृ शक्ति की जीत निरूपित करते हुए कहा ओपी की जीत पर महिलाओ द्वारा मेरे निवास में आकर बधाई देना मेरा लिए खुशियों का पल है । सभी मातृ शक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए अमित ने इस जीत के लिए आभार जताया एवम भविष्य में विकास कार्यो के लिए तत्पर रहने के लिए आवश्वस्त किया


















