रायगढ़/ जिले की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को फिर से शैक्षणिक राष्ट्रीय अवार्ड से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है नेशनल स्कूल अवार्ड संस्था की सदस्या अर्चना ने बताया कि संस्था द्वारा देश की उन्नतशील एवं उभरती हुई 50 स्कूल को शैक्षणिक अवार्ड से नवाजा जायेगा , इसी श्रृंखला में संस्कार पब्लिक को उनके बहुआयामी क्रियाकलाप ,व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम ,इंफ़्रा स्ट्रक्चर कार्य और बेहतरीन अकेडमिक गतिविधियों के चलते यह अवार्ड देने की घोषणा की गई है | अर्चना ने डिजिटल जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार बेंगलुरु में 11 अप्रैल को शानदार समारोह में दिया जायेगा | संस्कार स्कूल की इस सफलता पर संचालक रामचंद्र शर्मा ने इसे पुरे रायगढ़ वासियों के लिए गर्व का विषय बताया है , प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा और समस्त स्टॉफ तथा पालकों ने इसके लिए बहुत बहुत बधाई देते हुए शुभकामनायें दी है








