स्कूलों में बेहतर परिणाम के लिए पहल परीक्षा अभियान
रायगढ़ । स्कूलों में बेहतर परिणाम आए इसके लिए जिला कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य द्वारा प्राचार्य एवं विषय विशेषज्ञों की बैठक लेकर छात्र -छात्राओं में शैक्षणिक गुणवत्ता विकास के साथ बेहतर परिणाम के लिए नियमित रूप से मासिक परीक्षा लिए जाने का निर्देश दिया गया है । वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पिछले 2 साल में अध्ययन अध्यापन, पठन – लेखन से दूर रहे छात्र छात्राओं को हुई क्षति की अतिरिक्त मेहनत कर भरपाई करने की योजना भी शिक्षा विभाग द्वारा बनाई जा रही है ।
सोमवार 1 अगस्त को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के प्राचार्य एवं विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं की एक अहम बैठक में कलेक्टर माननीया रानू साहू जी के विशेष दिशा – निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य द्वारा स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम के अनुरूप निर्धारित ब्लूप्रिंट के आधार पर महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके मॉडल आंसर बनाकर कर उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमित रूप से परीक्षा लेकर अभ्यास करने तथा छात्र – छात्राओं की पठन -पाठन – लेखन की गुणवत्ता आंकलन करने एवं उसमें कमी पाए जाने पर सुधार की दिशा में आवश्यक प्रयास करने का सुझाव एवं दिशा निर्देश भी दिया गया । बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्र छात्राओं को तैयार करने की दिशा में नियमित रूप से मासिक पहल परीक्षा की रूपरेखा भी तैयार की गई जिसके लिए प्रत्येक विषय के विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रश्न तैयार करने उनका मॉडल आंसर बनाने और महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची बनाकर जिले के प्रत्येक विद्यालयों में इसे प्रसारित करने की योजना बनाई गई । प्रत्येक माह पढ़ाए गए पाठ्यक्रम की परीक्षा उसके अगले माह लेकर छात्र-छात्राओं की तैयारी का आंकलन किया जाएगा । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि जहां आवश्यक हो छात्र छात्राओं के लिए स्कूल के फंड से मार्गदर्शक पुस्तिका (गाइड ) भी खरीद कर छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए । प्रश्नों की तैयारी ब्लूप्रिंट के आधार पर तय किए गए निर्धारित अंकों को ध्यान में रखकर ही प्रश्न तैयार किए जाए । जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य ने विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं को सुझाव दिया कि बोर्ड परीक्षाओं के साथ 9 वीं एवं 11वीं के लिए भी प्रश्नों की सूची बनाएं तथा बेस को मजबूत बनाने के लिए छात्र – छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार करें जिससे हमारे जिले का और भी बेहतर परिणाम हो । श्री आदित्य ने कहा कि पढ़ाई का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना ना होकर विषय की समझ व आधारभूत तत्वों की जानकारी भी आवश्यक है । जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए अपने विषय का अध्यापन करना है तथा छात्र-छात्राओं को विषय में दक्ष बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए । इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने भी प्राचार्य एवं विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं को अहम सुझाव देते हुए नियमित रूप से पहल परीक्षा के माध्यम से छात्रों की गुणवत्ता का आंकलन करने तथा उनमें विषय की समझ व पकड़ बढ़ाने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया। इसके लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह के भीतर ही प्रत्येक विषय का प्रश्न पत्र एवं मॉडल आंसर तैयार कर अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय को प्रेषित करने की जिम्मेदारी भी दी गई । कई विषय शिक्षकों ने त्वरित पहल करते हुए अपने ग्रुप के साथ बैठक कर प्रश्न पत्र तैयार करने को अमली जामा भी पहनाया।