रायगढ़। जिन सहायक राजस्व निरीक्षक के वित्तीय वर्ष के लक्ष्य अनुसार 25% से कम की टैक्स वसूली हुई है, उनकी 25% लक्ष्य होने तक वेतन रोकने के निर्देश कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने दिए। इस दौरान उन्होंने तय लक्ष्य के अनुसार हर हाल में वसूली करने की बात कही।
सोमवार की शाम निगम आयुक्त संबित मिश्रा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सबसे पहले 48 वार्डों में चल रहे वार्ड सर्वे कार्य की जानकारी ली गई। इस दौरान आगामी बैठक के लिए सभी टीमों के लिए लक्ष्य निर्धारण किया गया। ऐसे टीम जिन्होंने लक्ष्य के अनुरूप सर्वे नहीं किया है, उन्हें आगामी बैठक में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह जिन टीमों द्वारा वार्ड में सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया, उन्हें दूसरे टीमों के साथ संलग्न कर शीघ्रता से सर्वे कार्य पूर्ण करने की बात कही गई। इसके बाद संपत्ति कर, समेकित और जलकर वसूली पर चर्चा की गई। आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि पूर्व की बैठक में ही वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी भी कई सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस दौरान वित्तीय वर्ष के तिमाही में डिमांड के अनुसार 25% से कम टैक्स वसूली करने वाले सहायक राजस्व निरीक्षकों से टैक्स वसूली कम होने के कारणों की जानकारी ली गई। आयुक्त श्री संबित मिश्रा ने कहा कि राजस्व विभाग के टैक्स वसूली से ही निगम के कर्मचारी अधिकारियों का वेतन के साथ महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाते हैं, इसलिए सभी को टैक्स वसूली पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा। आयुक्त मिश्रा ने लक्ष्य के अनुसार वसूली में तेजी लाने और 25% से कम वसूली करने वाले राजस्व निरीक्षकों के वेतन 25% लक्ष्य पूर्ण होने तक रोकने के निर्देश दिए। इसी तरह समाज कल्याण विभाग से संबंधित पेंशनर एवं दिव्यांग की सूची बनाने और मोर मकान मोर चिन्हारी से संबंधित आवेदकों के परीक्षण करने के निर्देश सभी सहायक राजस्व निरीक्षक को दिए गए। बैठक में उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, प्रभारी राजस्व अधिकारी हरिकेश्वर लकड़ा, प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी श्री मकरध्वज मालाकार सहित सभी राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे
लक्ष्य के अनुसार टैक्स वसूली नहीं होने पर वेतन रोकने की होगी कार्रवाई निगम आयुक्त मिश्रा ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक
Must Read