spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

समितियों में कामकाज का सुचारू संचालन प्रबंधकों की जिम्मेदारी-कलेक्टर रानू साहू

spot_img
Must Read


ऋण वितरण व केसीसी की संख्या बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर साहू ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक

रायगढ़, / शासन की योजनाओं का लाभ किसानों को मिले इसमें सहकारी समितियों की भी विषेष भूमिका होती है। धान खरीदी का कार्य समितियों द्वारा ही संपादित किया जाता है। ऐसे में समितियों हो रहे कामकाज का सुचारू संचालन मुख्य रूप से समिति प्रबंधकों की जिम्मेदारी है। साथ ही सहकारिता निरीक्षकों व अपेक्स शाखा प्रबंधकों को वहां चल रहे कामकाज की नियमित मॉनिटरिंग करनी है जिससे समितियों में किसी प्रकार की अनियमितता न हो। उक्त बातें कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में समिति प्रबंधकों, सहकारिता निरीक्षकों व अपेक्स बैंक के प्रबंधकों की बैठक में कही। कलेक्टर साहू ने कहा कि हमारा काम लोगों को सुविधाएं मुहैय्या कराना है। उन्होंने कहा कि समितियों में कामकाज में अनियमितता अथवा लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उन्होंने किसानों के केसीसी निर्माण, ऋण वितरण, खाद बीज की उपलब्धता, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माइक्रो एटीएम, वर्मी कम्पोस्ट का वितरण जैसे बिन्दुओं पर समितियों के कामकाज की गहन समीक्षा की। उन्होंने गत वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ आगामी खरीदी के लिए तैयारियों पर समिति प्रबंधकों तथा विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने केन्द्र शासन की योजना के अनुसार समितियों में कामकाज के कम्प्यूटराईजेषन के लिए आवष्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी समितियों को अपने वित्तीय पत्रक सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ तैयार कर उसका ऑडिट करवाने के निर्देष दिए। जिससे समितियों का काम योजना के अनुसार कम्प्यूटराईज्ड किया जा सके।  
कलेक्टर साहू ने केसीसी निर्माण के बारे में जानकारी ली। जहां केसीसी की संख्या कम है वहां संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने किसानों के केसीसी जारी करते हुए ऋण उपलब्ध करवायें, ताकि किसान ताकि किसान शासन की योजना अनुसार बिना ब्याज के मिलने वाली राषि का लाभ अपने खेती-किसानी के लिए ले सकें। उन्होंने लक्ष्य अनुसार किसानों को वितरित ऋण बढ़ाने के निर्देष शाखा प्रबंधकों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालन, उद्यानिकी से जुडे़ केसीसी प्रकरणों में भी ऋण वितरण की कार्यवाही बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने  निर्देश  देते हुए कहा कि सभी को अपना कार्य पूरी गंभीरता से करना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्यवाही की जाएगी।


कलेक्टर साहू ने खाद के भंडारण व वितरण पर चर्चा करते हुए कहा कि पॉस मषीन में दर्ज स्टॉक तथा फिजिकल स्टॉक का वेरीफिकेषन करवाया जाएगा। अतः सभी समिति प्रबंधक अपनी एन्ट्री पूरी कर लें। इसके साथ ही उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट की खरीदी तथा एसएचजी को भुगतान के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एसएचजी को भुगतान के लिए समितियों द्वारा समायोजन कर जानकारी बैंकों में प्रस्तुत की जाए जिसके आधार पर बैंक द्वारा फाईल रन हो सकें जिससे समूहांे को कम्पोस्ट की राषि समय पर प्राप्त हो व भुगतान लंबित न रहें। इसमें किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि आ रही है तो उससे अवगत करायें, जिससे त्रुटि सुधार कर समूहों का भुगतान सुनिष्चित किया जा सके।
इस दौरान उप पंजीयक सहकारिता सुरेन्द्र गोंड़, अपेक्स बैंक से नोडल अधिकारी सुनील सोढ़ी सहित अपेक्स बैंक के सभी शाखा प्रबंधक, सहकारिता निरीक्षक व जिले के सहकारी समितियों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!