एक तरफ जहां रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी का विजय विश्वास रैली का आयोजन हो रहा था , ओपी चौधरी मंच से अपना ओजस्वी भाषण दे रहे थे उसी दौरान ट्विटर पर #ओपी_है_तो_उम्मीद_है टॉप ट्रेंड कर रहा था। पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा #ओपी_है_तो_उम्मीद_है हेज टैग शाम छह बजे तक पहले नंबर पर बना रहा। एक तो इसका पहले नंबर पर होना रायगढ़ जिले के निवासियों के लिए गौरव का विषय है वहीं दूसरी तरफ लगातार 6 घंटे तक इसका पहले नंबर पर बना रहना अपने आप में ओपी चौधरी की लोकप्रियता का प्रमाण है।










