अभूतपूर्व स्वागत देख ओपी हुए अभिभूत..कहा विश्वास नहीं टूटने दूंगा

रायगढ़:- पुसौर मंडल के ग्राम टिनमिनी बारडोली पलसापाली सिंगपूरी चंघोरी व छिछोरी उमरिया में जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत देर रात आम जनता ने ओपी चौधरी को दोनो हाथ उठाकर जीत का आशीर्वाद दिया। इन गांवों में अभूतपूर्व स्वागत देख अभिभूत ओपी ने कहा जनता के विश्वास को टूटने नही दूंगा। आम जनता का भरोसा देख मुझे एहसास हो रहा कि कलेक्टर छोड़ने का निर्णय सही था ।आम जनता की बेहतरी राजनीति के जरिए की जा सकती है। ओपी ने कहा मेरे अनुभव ज्ञान क्षमता का पूरा लाभ आम जनता के लिए समर्पित रहेगा। मेरा कलेक्टर छोड़ने का निर्णय सही है यह जनता तय करेगी। जनता जनार्दन का आशीर्वाद मेरे राजनैतिक जीवन की पूंजी है। भाजपा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय नारायण भोय ,स्वर्गीय कार्तिक राम प्रधान ,स्वर्गीय संजय साहू ,स्वर्गीय फूलचंद साव, स्वर्गीय श्रीमती माधुरी भोय का पुण्य स्मरण करते हुए छिछोर उमरिया में जैसे ही ओपी ने प्रवेश क्रिया गांव वासियों ने बदल के रहीबो का नारा बुलंद किया गांववासियों ने ओपी आलिंगन करते हुए स्नेहिल अभिनंदन किया। माता बहनों के द्वारा ओपी के स्वागत हेतु रंगोली बनाई गई थी वही महिलाओ बहनों द्वारा स्वागत हेतु उतारी गई आरती से भी ओपी अभिभूत हुए। रंगोली के जरिए मोर आवास मोर अधिकार ,नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। गांव वासियों का उत्साह देख ओपी भाव विभोर हुए बिना नहीं रह सके।
आपी चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के लिए अपना जीवन खपाने वाले पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय कार्तिक राम प्रधान की अर्धांगिनी व स्वर्गीय संजय साहू की माता के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया एवम उनके योगदान का स्मरण किया। गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कहा कि इस प्रदेश की महान जनता ने देशभर डूब रही कांग्रेस को किसी तरह बचा लिया। जैसे सांप और बिच्छू अपना मूल स्वभाव नही छोड़ते उसी तरह कांग्रेस ने जीतने के बाद जनता को बिच्छू के डंक जैसा आभाष कराया। भूपेश सरकार को प्रदेश की जनता का एटीएम बताने वाले भूपेश सरकार यह बताना भूल गए कि इस एटीएम में पैसा डालने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है। गरीबों को उनके आवास से वंचित करने वाली सरकार चुनाव में हार को भांप कर आवास देने की बात कर रही है। किसानो से दो रुपए में गोबर खरीदी का दावा करने वाली सरकार पुनः मिट्टी कंकड़ मिलाकर वापस दस रुपए में वर्मी कम्पोस्ट बताकर किसानी को जबरिया बेच रही है।दस जनपथ के लिए भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया। छत्तीसगढ़िया हक का नारा बुलंद करने वाली इस सरकार ने राज्यसभा में छत्तीशगढ़ियो को भेजने की बजाय बाहरी व्यक्तियों का चयन किया। भूपेश बघेल जवाब दे क्या ढाई करोड़ में ऐसा कोई छत्तीशगढ़िया नही मिला जिसे राज्यसभा भेजा जा सके। सबके घर के पते कर छत्तीसगढ़ लिखवाने का हक भाजपा की स्वर्गीय अटल बिहारी की सरकार ने दिया है। उमरिया की अधिकाश जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करती रही है मैं आप सभी के सामने, जगन्नाथ मंदिर स्थित भगवान जगन्नाथ के सामने यह विश्वास दिलाता हूं कि इस ग्राम छिछोर उमरिया को लेकर हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था उसे साकार करने का आज बीड़ा उठा रहा हूं। केंद्र की मोदी सरकार ने सदैव ही जमीनी स्तर पर लोगों को सशक्त बनाने का काम किया है।दशकों से सत्ता पर काबीज लोगों का एकाधिकार को तोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री से लेकर हमारा अधिकांश शीर्ष नेतृत्व विनम्र एवं सामान्य पृष्ठ भूमि से है वह केवल परिश्रम ,पुरुषार्थ,मेहनत और ईमानदारी के जरिए इस मुकाम तक पहुंचा है ।आगे भी हमारी पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए रास्तों का अनुसरण ही करेगी। सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास के सिद्धांत के साथ समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए भाजपा काम कर रही है। इस दौरान अशोक भोय,जदूमनी भोय,बरूण भोय,सुभाष भाेय ,शिशुपाल भोय,दुखनाशन गुप्ता,चेतन गुप्ता, अश्विनी नायक,लेकरू,रामनिवास बरेठ,राधेश्याम बरेठ,रिखीराम ललाट,जुगरू,घुरौराम बरेठ,जयलालचौहान,गजानन,पुनिराम सिदार, चंडू साव,गुरदेव बरेठ ,रतन बरेठ, पुस्तम सुकदेव पूर्णम साव, पूर्णा नंद ,जोगीराम,दीनबंधु सुभाष गुप्ता,स्वयंवर गुप्ता, देवार्चन भोय,सूरत,विष्णुचरण,त्रिनाथ, उद्धव,गिरधारी पंचानन,अधीन चौहान, राजु चौहान ,उग्रेसेन गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ओपी के व्यक्तिव से प्रभावित हो कर किया भाजपा प्रवेश

ओपी के गांव में प्रवास के दौरान उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर ग्राम के चुन्नीलाल साव,आनंद राम बरेठ,सियाराम साव,विपिन बेहरा
रतन बरेठ,जोगिलाल यादव सहस राम बरेठ,पुस्तम यादव,नित्यानंद गुप्ता शक्राजीत बेहरा ने भाजपा प्रवेश किया







