spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

साइबर अवरनेस : पावरग्रिड घरघोड़ा और कुर्मापाली कोतरारोड में साइबर सेल की टीम आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम…

spot_img
Must Read

प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी ने साइबर अपराधों से बचाव के बताए महत्वपूर्ण उपाए…

रायगढ़ । माह अक्टूबर देश में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को आनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व साइबर अपराधों के प्रति सजग करने का कार्य किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 28.10.2023 को प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी के साथ साइबर सेल की टीम द्वारा ग्राम कुर्मापाली कोतरारोड़ पावरग्रिड एवं घरघोड़ा पावरग्रिड जाकर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह कार्यक्रम में पावरग्रिड के अधिकारी व कर्मचारियों को सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी एवं साइबर एक्सपर्ट प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह द्वारा पावरग्रिड के अधिकारी व कर्मचारियों को बताया गया कि फ्रॉड नये नये तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे है जिससे काफी पढे लिखे लोग भी ठगों के शिकार बन जाते हैं । डीएसपी अमन लखीसरानी ने बताये कि आज कल मोबाइल पर शेयर किए जा रहे फिशिंग टूल से बचे, ऑनलाइन खरीदी के समय विशेष सावधानी बरतें, किसी भी अंजान ईमेल, लिंक पर क्लिक ना करें और ना हीं अपने बैंकिंग व पर्सनल डिटेल फिलअप करें । यदि आवश्यक ना हो तो सार्वजनिक स्थानों पर अपने मोबाइल को यूएसबी चार्जर से चार्ज करने से बचें । हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ शेयरिंग के समय भी सावधानी बरतें। अपने ईमेल और UPI एप्स के सेफ्टी फीचर्स ऑन रखें, उनका पासवर्ड स्ट्रांग बनाए । अपने परिचितों को बतायें कि सोशल मीडिया पर जॉब या ईनामी प्रचार प्रस्तावों पर भरोसा न करें जो “बहुत अच्छे” लगते हैं । अंजान लोगों से दोस्ती, विडियो कॉलिंग नुकसान दायक हो सकता है । कार्यक्रम में बैंकिग फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन जैसे अपराधों पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने और पुलिस सहायता लेने बताया गया । दोनों जागरूकता कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी सायबर, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, आरक्षक विकास प्रधान और महिला आरक्षक मेनका चौहान मौजूद थी । 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!