रायगढ़ / जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं क्षेत्र के ख्याति प्राप्त समाजसेवी शंकर लाल अग्रवाल ने शुभ मुहूर्त में पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों को अपना आवेदन प्रस्तुत किया है। शंकरलाल अग्रवाल दशक भर से रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रिया उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। वे 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। जिला कांग्रेस के कामकाज संभालने के साथ-साथ शंकरलाल अग्रवाल ने पिछले 5 सालों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष एक सफल उद्योगपति होने के साथ-साथ उत्कृष्ट समाजसेवी के रूप में भी जाने पहचाने जाते हैं। उनके द्वारा रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक एवं जनसेवा के कार्यों की ख्याति पूरे जिले भर में व्याप्त है। कांग्रेस हाईकमान के द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके तहत 17 अगस्त से 22 अगस्त तक कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक पार्टी के कार्यकर्ताओं व दावेदारों से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से आवेदन मंगाया गया है। कांग्रेस पार्टी के प्रारंभिक प्रक्रिया के तहत रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल ने अपना आवेदन पत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास ठेठवार, चक्रधर नगर के ब्लॉक अध्यक्ष मदन महंत, सरिया ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष केशव पातर और रायगढ़ पूर्वांचल क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष बसु प्रधान और पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष लीलाधर पटेल को सौप है।


















