रायगढ़ / आज हरेली तिहार पर केलो उद्धार समिति द्वारा राजापारा में गेड़ी दौड़ अउ नारियल फेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, लगातार छत्तीसगढ़ सरकार पुरानी परंपराओं को वापस लाने की कवायद शुरू कर चुका है जो छत्तीसगढ़ की सभ्यता और छत्तीसगढ़ की पहचान है इस प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर

हिस्सा लिया। सभी की उपस्थिति देखने लायक थी, केलो महाआरती के साथ इस पारंपरिक खेल की शुरुआत की गई, सर्वप्रथम नारियल फेक खेल की शुरुआत की गई, द्वितीय खेल गेड़ी में प्रथम द्वितीय

तृतीय रही,रतन सहिस 52 वर्षीय गेड़ी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्होंने पूरे आयोजन में सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। 109 प्रतिभागियों ने भाग लिया, इस खेल महोत्सव में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे, क्या बड़े क्या छोटे सभी का खेल के प्रति उत्साह

देखने को मिला, मुख्य अतिथि पूर्व प्राध्यापिका जया षड़गी, बलवीर शर्मा, राजेश भारद्वाज, सतपाल बग्गा, रतिंदर राय, पूर्व प्राध्यापिका जया षंड़गी जी ने श्रीमदभागवत का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया है। वहीं केलो उद्धार समिति के सदस्य गण जयंत ठेठवार, प्रभात साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, लखेश्वर मेरी, दयाराम धुर्वे, तारा श्रीवास, सत्य प्रकाश शर्मा, बसंत दास, सभी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।










