spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Thursday, December 11, 2025

एक स्वर, एक नाद ,एक गान कार्यक्रम- शहर हुआ गुंजायमान, प्रत्येक चौक, चौराहे पर गूंजा वंदे मातरम

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़,12 अगस्त।। शनिवार को राष्ट्र भाव के जागरण और भारत माता की जय के साथ जय भारत वन्दे मातरम् समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखंड भारत का संकल्प लेते हुए ,वन्दे मातरम कार्यक्रम में सभी चौक चौराहों पर लोगों ने एक स्वर से वंदे मातरम गायन किया । वंदे मातरम की गूंज से सारा शहर गुंजायमान हो उठा।

इस कार्यक्रम में शहर के सभी वर्ग और उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। शहर के प्रत्येक चौक चौराहे, मठ, मंदिर, व्यापारिक संस्था, होटल, विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल, सभी वर्गों के सभी परिवारों की मातृ शक्तियों ने एवं नगर के सभी लोगो ने मिलकर एक नया कीर्तिमान बनाया । कार्यक्रम के संयोजक शक्ति अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष समिति द्वारा एक स्वर, एक नाद ,एक गान, भारत वन्देमातरम् कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे शहर के सभी लोगो में अपनी एकता का परिचय देते हुए राष्ट्र के सम्मान में एक स्वर में हमारे राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन किया ।

आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस है और भारत युवाओं का देश है ऐसे में इस युवा देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए एकजुटता का प्रदर्शन मायने रखता है। आज इसी परिप्रेक्ष्य में एक नाद, एक स्वर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था,जिसमे सहभाग के लिये सभी का आभार हैं।

उक्त कार्यक्रम में अम्बेडकर चौक, चक्रधरनगर चौक, हेमू कलानी चौक, मंदिर चौक, चांदनी चौक, हटरी चौक, हन्डी चौक, जे सी आई घड़ी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, भारत माता चौक, स्टेशन चौक, श्याम टॉकिज़ चौक, गौशाला चौेक, छातामुड़ा चौक, कबीर चौक, गोगा मंदिर चौक, मिनी माता चौक, अग्रसेन चौक आदि समस्त जगह आमजनों के द्वारा ठीक शाम 4 बजे वन्देमातरम् का गायन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति में महाविद्यालयीन इकाई रायगढ़, प्रदीप श्रृंगी, श्लोक चौधरी, सौरभ नामदेव, सुमित शर्मा आदि समस्त कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जेपीएल तमनार में ’वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025’ का आयोजन कर्मचरियों, श्रमिकों व आम जनमानस को सुरक्षा का संदेश प्रसारित करना लक्ष्य

तमनार- जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के गारे पालमा 4/1, 4/2 एवं 4/3 कोल माइंस में सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!