रायगढ़/ भाजपा मुगालते में न रहे नगर निगम में पार्षद संजय देवांगन ने कहा कि भाजपा किस मुगालते में है जो अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात करता है उनके पास बहुमत ही नही है , हम कांग्रेसी एक है और हमारे पास पार्षदों की संख्या भाजपा से ज्यादा है , भाजपा के लिए अविश्वास प्रस्ताव मुंगेरीलाल के सपने की तरह है जो देखने में अच्छा तो लगता है मगर सत्य इससे भिन्न है भाजपा किस मुगालते में है, शहर सरकार पूरे 48 वार्ड में 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि से शहर का चहुमुखी विकास की गाथा गढ़ी है भाजपा मुद्दा विहीन है, कहीं भाजपा को कांग्रेस के पार्षद उनका साथ देंगे ये गलत फहमी तो नही है, भाजपा शहर सरकार बनाने के समय देख चुकी है कि उनके घड़े में छेद है तभी भाजपा के पार्षद कांग्रेस का साथ दिए थे फिर भी दुशाहस कर रहे हैं , अपने आप को ठगने का अच्छा मार्ग तय किया है भाजपा ने विधानसभा चुनाव आते देख अपने आप को कर्मठ,जनता के हितैसी बताने के लिए जी जान एक कर देने वाली भाजपा पौने पांच साल चद्दर ताने सो रही थी तब उन्हें नही दिखा जनता किस हाल में है , छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य की परिकल्पना कर हर वर्ग को लाभान्वित किया है और स्वालम्बी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है, भाजपा कभी सोच भी नही सकती थी ऐसे विकास को जहां गोबर,गौ मूत्र,से भी लोगों को आमदनी हो सकता है , किसानों को धान के अलावा भी अन्य खेती से उत्पादन में लाभ मिल सकता है, राजीव युवा मितान क्लब से जोड़ कर युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ा जा सकता है ऐसे सैकड़ो योजना छत्तीसगढ़ में संचालित है। भाजपा सपने से बाहर निकले और जनता को ठगने से बाज आए ये पब्लिक है सब जानती है … भाजपा अपना किरकिरी कराने से बचे अविश्वास प्रस्ताव लाने का सोचना तो दूर मन मे ख्याल भी न लाए नही तो बची खुची साख भी समाप्त हो जाएगी
,
, पार्षद
, संजय देवांगन










