रायगढ़ / ग्राम सुटू पाली ग्राम पंचायत नवापाली के सैकड़ों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे सालों से बदहाल सड़क जिसमें कुए नुमा गड्ढे हो रखे हैं।

गौरतलब हो कि सोमवार को ग्राम सुटू पाली ग्राम पंचायत नवापाली के सैकड़ों रहवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा सालों से बदहाल कच्ची सड़क जो मुख्य मार्ग को जोड़ती है जिसमें बरसात के समय में दो पहिया चार पहिया वाहन तो छोड़ो किसी एक व्यक्ति का सड़क पर चलना दुबर हो जाता है। कीचड़ से सराबोर यह सड़क बरसात के 4 महीने लोगों का जीना दूभर हो जाता है। जिसमें आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है मेडिकल इमरजेंसी कि किसी को जरूरत पड़े तो एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है। छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार जिला प्रशासन तथा स्थानीय विधायक को भी इस विकट समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रहती उन्हें स्थानीय लोगों से किसी भी प्रकार का सरोकार नहीं है। कई बार इस खराब सड़क को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है जिसके बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जहां स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक तो सिर्फ चुनाव के समय ही हमारे गांव में नजर आते हैं।
तथा डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन को सौंपा गया है और जर्जर कच्ची सड़क वस्तु स्थिति को बताया गया है। तथा ग्रामीणों का यह समस्या अगर समय उपरांत पूरा नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। आपको बताना चाहेंगे कि जहां शहर सरकार में सत्ता पक्ष में कांग्रेस की सरकार है उसके बावजूद भी आज तक पुसौर ब्लॉक के लोग सड़क की मांग को लेकर दरबदर भटक रहे हैं।










