spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

जन्मदिन पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए मैन ऑफ स्टील ’बाबूजी’

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

जिंदल स्टील एंड पॉवर में धूमधाम से मनाया गया फाउंडर्स डे

– सुबह से देर शाम तक शहर से गांवों तक हुए विविध आयोजन

रायगढ़./ जिंदल समूह के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल की 93वीं जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। श्री जिंदल की प्रतिमा पर आदरांजलि देने के साथ सुबह शुरू हुए कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहे। जिंदल आरोग्यम अस्पताल में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने निशुल्क जांच, उपचार एवं दवाइयों का लाभ उठाया। इसके अलावा शहर और आसपास के सभी वृद्धाश्रमों, अनाथालयों और ऐसी सभी संस्थाओं में भोजन की

 व्यवस्था के साथ उनकी जरूरत के अनुरूप सामग्री उपलब्ध कराई गई। आशा- द होप के विशेष बच्चों ने भी उत्साह के साथ श्री जिंदल का जन्मदिन मनाया। मुख्य समारोह में संयंत्र के आसपास के गांवों के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया।
श्रीयुत ओमप्रकाश जिंदल के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत 7 अगस्त, सुबह 7ः15 बजे जिंदलगढ़ स्थित संजीवनी नर्सरी में पौधरोपण के साथ हुई। यहां कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय सहित सभी विभाग प्रमुखों ने

 पौधरोपण किया। मुख्य कार्यक्रम जेएसपी परिसर में सेंट्रल बेरियर के पास सुबह 8 बजे शुरू हुआ। यहां रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के अध्यक्ष हरिकिशोर चंद्रा सहित अन्य अतिथियों के साथ कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय, जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा अनंदिता बंद्योपाध्याय, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान एवं जेरार्ड रॉडिक्स ने श्री जिंदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री नायक ने बाबूजी को नमन

 करते हुए उनसे जुड़ा एक संस्मरण साझा किया। उन्होंने कहा कि बाबूजी जमीन से जुड़ी शख्सियत थे। वे औद्योगिक विकास के साथ ही सामाजिक विकास के भी पक्षधर थे। उनकी प्रेरणा से ही आज जेएसपी द्वारा पूरे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में अपना पूरा योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ’रायगढ़ ही नहीं, वरन् आसपास के कई जिलों में सबसे बड़ा स्कूल ओपी जिंदल स्कूल है और सबसे बड़ा अस्पताल जिंदल आरोग्यम अस्पताल है। इसका सीधा फायदा क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।’ श्री नायक ने कहा कि बाबूजी के जीवन हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।


लैलूंगा विधायक श्री सिदार ने कहा कि बाबूजी ओपी जिंदल द्वारा रोपा गया बीज आज वटवृक्ष के रूप में पूरे अंचल को छाया दे रहा है। हजारों लोगों को इससे प्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों परिवारो की आजीविका जिंदल समूह से जुड़ी हुई है। उन्होंने बाबूजी की दूरदर्शिता को याद करते हुए कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलते हुए कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल अंचल के विकास में हरसंभव योगदान दे रहे हैं। चंद्रपुर विधायक श्री यादव ने कहा कि बाबूजी ओपी जिंदल के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लेने के बाद इतना बड़ा औद्योगिक साम्राज्य तैयार

 करना उनकी मेहनत, लगन और दूरदर्शिता से ही संभव हुआ। उन्होंने साबित कर दिखाया कि दृढ़निश्चय से व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
महापौर श्रीमती काटजू ने कहा कि श्री जिंदल ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका का पूरी तरह से निर्वहन किया। अब उनके पुत्र नवीन जिंदल भी उनके ही रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने रायगढ़ के विकास में जेएसपी के योगदान की सराहना की। जिला पंचायत

 अध्यक्ष निराकार पटेल ने कहा कि जिंदल स्टील एंड पॉवर के कारण रायगढ़ की पहचान आज विश्व मानचित्र पर बन गयी है। बाबूजी ओमप्रकाश जिंदल ने अपने नाम के अनुरूप अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी की अद्भुत मिसाल कायम की है। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि बाबूजी के बताए रास्ते पर चलते हुए जिंदल स्टील एंड पॉवर द्वारा शहर सहित पूरे अंचल में विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा। पूर्व विधायक चैन सिंह सामले, पूर्व नगर पंचायत

 अध्यक्ष विजय अग्रवाल, ग्राम कलमी के वरिष्ठ नागरिक गंगाधर पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. उमेश शर्मा ने भी श्री जिंदल से जुड़े अपने संस्मरण साझा करते हुए उन्हें नमन किया। जेएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों संजीव चौहान, रामकिशोर जिंदल, विवेक गर्ग एवं डीपी कुशवाहा ने भी बाबूजी के साथ काम के अनुभव और उनसे मिली सीख को याद किया। ओपी जिंदल स्कूल के प्राचार्य आरके त्रिवेदी ने बाबूजी के जन्मदिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अंतर

 विद्यालयीन हिंदी वाद-विवाद, अंग्रेजी निबंध, वेब डिजाइनिंग, चित्रकला, समूह गान, शतरंज और फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया। अंतर विद्यालयीन फुटबॉल स्पर्धा का फाइनल मैच 7 अगस्त को फाउंडर्स डे के अवसर पर आयोजित किया गया। इसमें अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
आभार प्रदर्शन जेएसपी के ईडी सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय ने किया। उन्होंने बाबूजी को नमन करते हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने फाउंडर्स डे के अवसर पर पूरे दिन किए जाने वाले आयोजनों के बारे में जानकारी

 दी। कार्यक्रम में आसपास के गांवों के बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। ताइक्वांडो सीख रही बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी। वहीं नृत्य सीख रही बालिकाओं ने सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी।

मेगा हेल्थ कैम्प में हुआ सैकड़ों ग्रामीणों का निशुल्क उपचार
जेएसपी के फाउंडर्स डे के अवसर पर जेएसपी फाउंडेशन द्वारा जिंदल आरोग्यम अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इसके लिए तैयारियां विगत एक सप्ताह से जारी थीं। सुबह 8 बजे से शुरू हुए एक दिवसीय कैम्प में गांव-गांव से सैकड़ों मरीज निशुल्क जांच एवं उपचार का लाभ उठाने के लिए पहुंचे। इसके लिए गांव-गांव में स्वास्थ्य संगिनियों के माध्यम से प्रचार एवं पंजीयन किया जा रहा था। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को अस्पताल में उपलब्ध सभी तरह की स्वास्थ्य जांच निशुल्क उपलब्ध करायी गयी। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी जांच की। मरीजों को दवाई भी पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध करायी गयी। दोपहर 3 बजे तक 1400 से अधिक ग्रामीण इस शिविर का लाभ उठा चुके थे।

संस्थाओं में की गयी भोजन की व्यवस्था
जेएसपी फाउंडेशन की टीम द्वारा फाउंडर्स डे के अवसर पर शहर में बुजुर्गों एवं बच्चों के लिए संचालित सभी संस्थाओं में भोजन की व्यवस्था की गयी थी। साथ ही उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर वृद्धाश्रम, उम्मीद, नयी उम्मीद, घरौंदा, नीलांचल सेवा समिति, संचार वृद्धाश्रम, बूढ़ी माई सेवा समिति, चक्रधर बाल सदन, आशा गृह, आशियाना, मातृ निलयम, अपना घर, समर्थ, नवजीवन आदि केंद्रों में भोजन की व्यवस्था के साथ ही उनकी जरूरत के अनुरूप सामग्री प्रदान की गयी। इन कार्यक्रमों में जिंदल लेडिज क्लब की सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने सभी केंद्रों में पहुंचकर बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। उर्दना स्थित साईं मंदिर में भी जेएसपी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

आशा- द होप में विशेष बच्चों ने मनाया जन्मदिन
आशा- द होप में विशेष बच्चों ने भी जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती जानकी काटजू, ईडी सब्यसाची बंद्योपाध्याय, जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती बंद्योपाध्याय, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान सहित जिंदल लेडिज क्लब की टीम ने हिस्सा लिया। बच्चों के साथ मिलकर केक काटने के बाद जेएसपी फाउंडेशन की ओर से उन्हें उपहार भी दिए गए।

एसएसडी पूंजीपथरा में भी मनाया गया संस्थापक दिवस
पूंजीपथरा स्थित स्टील स्ट्रक्चरल डिवीजन में भी फाउंडर्स डे धूमधाम से मनाया गया। यहां श्री जिंदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मेडिकल पोस्ट एवं ग्राम तुमीडीह में हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। शासकीय माध्यमिक शाला, तुमीडीह में कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए निशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोचिंग की शुरूआत भी इस अवसर पर की गयी। अमलीडीह स्थित नेत्रहीन बच्चों के स्कूल में भोजन एवं सूखा राशन की व्यवस्था की गयी। इस दौरान यूनिट हेड कौशल शर्मा उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा परियोजना ने मनाया गया 13वें स्थापना दिवस

एनटीपीसी लारा का 13 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथचक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में आज दिनांक 13...

More Articles Like This

error: Content is protected !!