घरघोड़ा:- छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओ व विकास कार्य को जन जन तक पहुँचाने कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के माध्यम से सक्रिय हो चुकी है,

रायगढ़ ज़िले में धर्मजयगढ़ विधानसभा के लिए प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से भूपेश है तो भरोशा है “हितग्राही कार्ड अभियान” के प्रभारी युवा तेजतर्रार नेता, घरघोड़ा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग जी को प्रभारी बनाया गया है।
उस्मान बेग 2007 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय है, कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई से राजनीत की शुरुआत करते हुए उस्मान बेग ने छात्र हित के साथ साथ सभी वर्गों के हितों की लड़ाई लड़कर ज़िले के साथ साथ पूरे प्रदेश में कई झंडे गाड़े, जिसका परिणाम रहा की एनएसयूआई के निर्वाचित रायगढ़ जिला अध्यक्ष, प्रभारी रायगढ़ नगर निगम चुनाव, दिल्ली
विश्वविद्यालय, निगम, विधानसभा के साथ साथ प्रदेश के टॉप प्रफ़ार्मर लिस्ट के टॉप टेन के साथ ही घरघोड़ा में पार्षद फिर नगर पंचायत में उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए वही हाल ही में घरघोड़ा में हुए अविश्वास प्रस्ताव में जीत के बाज़ीगर साबित हुए, उस्मान बेग की सफलता कार्यकुशलता को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी मंत्री रवींद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, विधायक लालजीत राठिया के सहमति से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय द्वारा उस्मान को विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है
उस्मान को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है
इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर से की है
उस्मान बेग ने ज़िम्मेदारी मिलने पर सभी सम्मानित नेताओ का आभार किया व कहा कि विधानसभा में विधायक लालजीत सिह राठिया जी के मार्गदर्शन में हम ब्लाक अध्यक्ष गण से समन्वय स्थापित कर युवा कांग्रेसीयो के साथ घर घर दस्तक देंगे व दे रहे है व सरकार,पार्टी, विधायक के कार्यो को घर घर पहुँचाने व दुबारा कांग्रेस सरकार लाने में अपना अहम योगदान स्थापित करेंगे ।।
निश्चित ही इस कार्यक्रम से कांग्रेस मिशन 2023 का आगाज कर चुकी है वही इस कार्यक्रम से आने वाले दिनो में कांग्रेस को लाभ मिलेगा










