spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

विवाहिता के आत्महत्या मामले में आरोपित पति को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…..

spot_img
Must Read

आरोपी की प्रताड़ना से उसकी पत्नी फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, लैलूंगा पुलिस की कार्रवाई……

रायगढ़ । थाना लैलूंगा में मर्ग क्रमांक 04/2022 धारा 174 जा.फौ. की जांच पर म़ृतिका श्रीमती कुमारी भुईहर (32 साल) को उसके पति राजकुमार भुईहर (उम्र 37 साल)  निवासी ग्राम लमडांड, थाना लैलूंगा द्वारा प्रताडित हमेशा झगड़ा, मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपित  मृतिका के पति राजकुमार भुईहर पर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । मामले में फरार आरोपी राजकुमार भुईहर को गांव आने की सूचना पर कल दिनांक 26.07.2022 के रात्रि लैलूंगा पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी घरघोड़ा न्यायालय भेजा गया है । 

मामले का संक्षिप्त विवरण

 मर्ग जांच दौरान मृतिका के मायके पक्ष के लोगों एवं उसके घर आसपास रहने वालों से पूछताछ कर बयान लिया । मृतिका का भाई बताया कि कुमारी भुईहर का शादी करीब 15 साल पहले ग्राम लमडांड के राजकुमार भुईहर के साथ सामाजिक रीति के साथ हुआ है जिसके 04 बच्चे हैं । कुमारी भुईहर का पति राजकुमार हमेशा लडाई झगडा करता था । इस कारण कई बार लमडांड में आकर मिटिंग भी किए थे । दिनांक 10.01.2011 के रात बहन का लडका परखित फोन करके बताया कि मां (कुमारी भुईहर) घर के परछी के म्यार में प्लास्टिक रस्सी से फांसी लगाकर लटकी हुई है, मर गई है। तब अचंभित हो गये,  दूसरे दिन सबेरे जाकर देखे । अन्य गवाह भी बताये कि राजकुमार भुईहर उसकी पत्नी कुमारी को झगड़ा मारपीट करता था जिससे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मर्ग जांच से आरोपी राजकुमार भुईहर पर धारा 306 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना  में लिया गया, विवेचनाक्रम में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!