पत्थलगांव.27 जुलाई. (रमेश शर्मा)
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का आज तीसरे दिन भी राष्ट्रगान एवं राज्य गीत के साथ प्रारंभ हुआ. धरना स्थल तहसील कार्यालय में समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर अपनी 2 सूत्री मांग केंद्र के समान 34% डीए एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को मांग करते हुए अपनी आवाज बुलंद किया तदोपरांत समस्त अधिकारी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी प्रांतीयनिर्देशों का पालन करते हुए बारी-बारी से अपना उद्बोधन किया आज का मंच संचालन की जिम्मेदारी महिला प्रकोष्ठ को दिया गया श्रीमती बेलासो तिग्गा एवं श्रीमती पुष्पलता सिंहउत्साह के साथ संचालन किया उद्बोधन केकड़ी में भीमसेन स्वर्णकार अरुण रवानी कायम अली विनोद साहू दयासागर यादव अविनाश सिंह विजय अंबस्ट पुस्तम यादव आंद्रेस लकड़ा जगदीश यादव सलोनी गुरबारू नेताम जुनास एक्का नंदकुमार दनसेना गिरीश सिंह उदय राम राठिया बालमदीना बाई कृष्ण कुमार यादव अपर्णा नामदेव कृष्ण मुरारी दनसेना लक्ष्मण मिर्रे ताम्रध्वज मिररे सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे आंदोलन में रसोईया संघ पूर्णउपस्थिति के साथ समर्थन करते हुए अपनी पीड़ा की व्यथा को सुनाया ।