विप्र समाज की राष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन के जिला रायगढ़ महिला प्रकोष्ठ के द्वारा भगवान शिव भजन संध्या का आयोजन अग्रोहा भवन में किया गया। विप्र फाउंडेशन की संगठन महामंत्री श्रीमति मीना मनोज शर्मा ने बताया कि सावन माह में संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती ममता
पुजारी के निर्देश पर और जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मंजू जोशी के सहयोग से स्थानीय अग्रोहा भवन में भगवान शिव भजन संध्या का आयोजन प्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमति अनीता शर्मा और उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन महामंत्री सुनील मस्ता द्वारा एवम् आभार प्रदर्शन श्रीमति मंजू जोशी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष द्वारा किया गया।
अनीता के भजन ने बांधा समां
संगठन महामंत्री मीना शर्मा ने बताया कि भजन संध्या में गायिका श्रीमति अनीता शर्मा के गाए भजनों ने समां बांध दिया था, बाबा भोलेनाथ, श्याम बाबा, माता रानी के भजनों से लोग झूम उठे,जिस कार्यक्रम को 7 बजे तक समाप्त होना था वो लोगों की डिमांड पर 8 बजे से भी अधिक समय तक जारी रहा। प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने कार्यक्रम को गरिमापूर्ण और संस्कृति को बढ़ावा देने वाला बताया। आगे भी ऐसे कार्यक्रम करवाते रहने का वायदा किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्र समाज के प्रमुख लोग और सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।