रायगढ़ – रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पुसौर के गुरूकुल अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पौधरोपण किया गया। साथ ही साथ विद्यालय के बच्चों में पौधे भी वितरित किए गये, जिससे कि बच्चे अपने-अपने घर के प्रांगण में या घर के आसपास उन पौधों का रोपण करके उनका


संरक्षण करें। इससे उन बच्चों में पौधों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, क्योंकि उनकी अभिरूचि ही पर्यावरण संरक्षण के दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जिसका कारण यह है कि यही बच्चे आनेवाले समय में, इस पृथ्वी के भविष्य निर्माता हैं और उनकी रूचि ही यह तय करेगी कि हमारा पर्यावरण के प्रति कैसा व्यवहार होना आवश्यक है। जिससे वे अपने पर्यावरण को संतुलित करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। उक्त कार्यक्रम का संयोजन रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की ओर से दयानंद अवस्थी ने की।








