40 बेरोजगार नवयुवकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगारोन्मुख करने की पहल
5 युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण, भविष्य उज्जवल बनाने का लक्ष्य
पुंजीपथरा/तमनार-जेएसपीएल फाउण्डेशन द्वारा संचालित ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी काॅलेज पुंजीपथरा द्वारा एनबीसीएफडीसी के सहयोग से ओ.पी.जिंदल कम्यूनिटी काॅलेज में क्षेत्रीय युवाओं हेतु इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 40 बेरोजगार नवयुवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगारोन्मुख हो अपने खुशहाल जीवन का नींव रखेगें ।


कार्यक्रम का शुभारंभ तपन कुमार सेठी, डीडीएम, नाबार्ड रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं अमित नाथ मोहाली, वरिष्ठ प्रबंधक, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, आलोक कुमार झा, प्राचार्य ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी काॅलेज, जेएसपी के लल्लन जी, संबित कुमार साहू, उप प्राचार्य तथा प्लेसमेंट अधिकारी राहुल कुमार उपाध्याय एवं प्रशिक्षणार्थियों के गरीमामय उपस्थिति में किया गया।
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम ने अपने ’’कौशल पहल परियोजना के माध्यम से रोजगार परियोजना’’ के तहत ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी काॅलेज पूंजीपथरा को


अनुदान प्रदान किया है। पहले चरण में यह अनुदान इलेक्ट्रिशियन की 40 सीटों के लिए प्राप्त हुआ है। इन सीटों पर अब 31 अक्टूबर 2022 तक 40 प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में तपन कुमार सेठी, डीडीएम नाबार्ड रायगढ ने जेएसपीएल फाउण्डेशन द्वारा समाज के सर्वांेगीण विकास के लिए लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास के लिए ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी काॅलेज, पूंजीपथरा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम द्वारा साथ मिलकर की गई यह पहल सराहनीय है। इसका सीधा लाभ स्थानीय युवाओं को मिलेगा। उन्होनें युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं एवं सुविधाओं का उन्हें पुरा लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक ज्ञान लेना चाहिए। उन्होनें कहा कि मेहनत व लगन के साथ प्रशिक्षण हासिल करते हुए युवा स्वयं को निखारे। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक अमित नाथ मोहाली जी ने प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्रशिक्षण के बाद वित्तीय बैंको द्वारा प्रदान किये जा रहे वित्तीय सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह आपके उज्जवल भविष्य की पहली सीढ़ी है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी काॅलेज के प्राचार्य आलोक कुमार झा ने कहा कि संस्थान कौशल उन्नययन के माध्यम से युवाओं का जीवन स्तर बेहतर बनाने एवं मजबुज भारत के निर्माण में अपना येगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होनें कहा कि ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी काॅलेज में युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, ग्रामीण विकास मंत्रालय, प्रशिक्षण निदेशालय, कौशल विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम आदि के साथ मिलकर उच्च स्तरीय व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में काम कर रहा है। ओ.पी. जिंदल कम्यूनिटी काॅलेज का लक्ष्य युवाओं विशेषकर वंचित वर्ग के युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाना है।








