रायगढ़ / आज 11:00 बजे मरीन ड्राइव चक्रपथ में बोलेरो जा फंसी एसईसीएल चालक जो तमनार से गाड़ी को ला रहा था, लगातार 2 दिनों की बारिश से चक्रपथ डूबा हुआ है वही बैरिकेड भी लगा दिए गए हैं ताकि कोई भी ना जा सके, किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, उसके बाद भी लापरवाह वाहन चालक ने गाड़ी उफनती नदी में घुसादी, पानी ज्यादा होने के कारण बोलेरो पूरी तरह पानी में डूब गई,प्लास्टिक की तरह पानी पर तैरने लगी, देखते ही देखते पुल के दोनों छोर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसी ने चक्रधर नगर थाना को इस घटना की सूचना दी वही, आनन-फानन में सीएसपी दीपक मिश्रा और एसडीएम गगन शर्मा मौके पर पहुंचे और सकुशल गहरे पानी से ड्राइवर को बाहर निकाला ।








