By/ Jyoti Thakur
रायगढ़ / आज रामचंद्र शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है उन्हें जिले में ही नहीं प्रदेश भर में विख्यात हैं, जो अपने कड़ी मेहनत और सरल स्वभाव के कारण जिस मुकाम पर हैं उस जगह पर अपनी उपलब्धि दर्ज कराना कोई आसान काम नहीं है। दिल्ली लाल किले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर की अगुवाई में परेड किया, बाल्यकाल से ही हौसलों की उड़ान भरी थी, पुलिस विभाग में भी एक ऊंचे पद पर रहे अपने कर्तव्यों का भी निर्वाहन बहुत ही अच्छे तरीके से किया, विभाग में पदस्थ होने के बाद भी उन्होंने आम और खास भी सभी को एक साथ लेकर चले। सभी युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत भी हैं रामचंद्र शर्मा खेल शिक्षा पत्रकारिता के साथ-साथ युवाओं के बीच भी अलग पहचान है युवाओं को आगे बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहते हैं चाहे एक मार्गदर्शक के रुप में या उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खेल के माध्यम से जुड़ना उनकी यही पहचान उन्हें सबसे अलग बनाती है
दैनिक क्रांतिकारी संकेत, संस्कार पब्लिक स्कूल…
दैनिक अखबार के संपादक होने के साथ-साथ वे संस्कार पब्लिक स्कूल के संस्थापक भी हैं दोनों को ही तालमेल के साथ आगे बढ़ाते चल रहे हैं जहां रायगढ़ जिले में संस्कार पब्लिक स्कूल एक जाना माना नाम है बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने की प्राथमिकता को पहली मानते हैं।
दैनिक क्रांतिकारी संकेत अखबार आज जिस शिखर पर खड़ा है वहां पर पहुंचना लोगों को बरसो लग जाते हैं लेकिन रामचंद्र शर्मा की कड़ी मेहनत और सरल स्वभाव इमानदारी और कुछ कर गुजरने की चाह ने उन्हें सब से एक अलग व्यक्ति बनाती है किसी भी के साथ खड़े रहते हैं पत्रकारिता रामचंद्र शर्मा के क्षेत्र से अलग होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी दमदार लेखनी से साबित कर दिया, की मेहनत और अच्छी सोच के साथ आप कुछ भी कर सकते हैं।
जो आज विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं जिला क्रिकेट संघ के सचिव हैं अनेक सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं सभी के सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। आज वो लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए हैं जिसके कारण लोग उनमें भविष्य भी देख रहे हैं । युवाओं एवम् महिलाओं तथा बुजुर्गो में समान रूप से लोकप्रिय रामचंद्र शर्मा नित नए आयाम गढ़ रहे हैं।
जन्मदिन की बधाई💐💐










