spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

कांग्रेस का बड़ा पाखंड आया सामने , राम के नाम पर गांधी परिवार की चाटुकारिता – शक्ति अग्रवाल

spot_img
Must Read

रायगढ़ । भाजपा के युवा और तेज तर्रार नेता शक्ति अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, रायपुर नगर निगम की एम आई सी की बैठक में महापौर एजाज ढेबर ने 16/6/2023 को घोषणा करते हुए कहा कि वी आई पी रोड का नाम बदलकर अब स्व राजीव गांधी के नाम पर राजीव गांधी मार्ग रखा जा रहा है । मालूम हो कि राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट से शहर को जोड़ने वाली सड़क अब तक वी आई पी रोड के नाम से जानी जाती थी । कांग्रेस के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शक्ति अग्रवाल का कहना है कि राम नाम का सहारा लेकर चुनावी वैतरणी पार करने का ख्वाब देखने वाली भूपेश सरकार की मानसिकता वास्तव में राम विरोधी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार दरअसल नंदकुमार बघेल जी की मानसिकता का ही अनुसरण करती है । तभी तो इस मार्ग पर मध्य भारत का सर्वाधिक भव्य राम मंदिर जो प्रदेश का गौरव है, इतना भव्य राम मंदिर होने के बावजूद इस मार्ग का नाम श्री राम मंदिर मार्ग ना रखकर राजीव गांधी मार्ग रखा है, यह कांग्रेस की पाखंडी और चाटुकारिता पूर्ण मानसिकता की पराकाष्ठा है। जबकि राम मंदिर बनने के बाद से ही यह मार्ग लोकमानस में राम मंदिर मार्ग के नाम से प्रसिद्ध है। जनभावना का इससे बड़ा अनादर और क्या कर सकती है प्रदेश सरकार! पिछले सालभर से कांग्रेसी अपने को और कांग्रेस को रामभक्त सिद्ध करने में लगे है और भूपेश बघेल की रामभक्ति की पोल खोल देने वाले इस निर्णय की घोर भर्त्सना करते हुए शक्ति अग्रवाल ने वी आई पी रोड का नाम श्री राम मंदिर मार्ग रखने की मांग की है ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!