चेम्बर आफ कामर्स एवं ग्रामवासियों ने किया लेफ्टिनेंट कृपासिंधु पटेल का सम्मान

रायगढ़ । भारतीय नौसेना (आईएनए) में चयनित होने के बाद हेलीकॉप्टर पायलट बने गांव के बेटा लेफ्टिनेंट कृपासिंधु पटेल जब अपने गृहग्राम बरमकेला के समीपस्थ खिचरी गांव पहुंचे तो अपने सपूत की इस गौरवशाली उपलब्धि पर हर्षित ग्रामवासियों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए राष्ट्रभक्तिपूर्ण नारों व भारत माता की जयघोष के साथ कृपासिंधु पटेल का विशेष सम्मान किया। खिचरी गांव पहुचने के पूर्व तहसील मुख्यालय बरमकेला में चेंबर ऑफ कॉमर्स बरमकेला इकाई के अध्यक्ष रतन शर्मा की अगुवाई में चेंबर के पदाधिकारी मुकेश अग्रवाल, अनिल गोयल, अनिल हार्डवेयर, रामेश्वर बारीक अधिवक्ता, बाबूलाल पटेल, महावीर अग्रवाल,उत्तम शर्मा, सुनील अग्रवाल, सोनु अग्रवाल, नरेश नायक कम्प्युटर, पत्रकार शोभादास मानिकपुरी इत्यादि की उपस्थिति में बरमकेला नगर वासियों द्वारा नौसेना में हेलीकॉप्टर पायलट बने लेफ्टिनेंट कृपा सिंधु पटेल का आतिशी स्वागत कर भव्य सम्मान किया ।

पूर्ववर्ती रायगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला विकासखंड के निकटवर्ती ग्राम खिचरी निवासी वर्तमान में रायगढ़ कोतरा रोड सावित्री नगर में आवासरत तारापुर हायर सेकण्डरी स्कूल के व्याख्याता भोजराम पटेल एवं श्रीमती धनमती पटेल के ज्येष्ठ पुत्र कृपासिंधु पटेल जिसकी प्रारंभिक शिक्षा बरमकेला के सरस्वती शिशु मंदिर एवं प्राथमिक पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई राजीव नगर रायगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई तथा सैनिक स्कूल रीवा (म.प्र.) के लिए चयनित होकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई वहीं पर पूर्ण की । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा एनडीए में चयनित होकर भारतीय नौसेना एकैडमी (आई एन ए ) में प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में चयनित हुए और केरल के एजीमाला में 4 वर्षों की कठिन प्रशिक्षण के साथ सम्बद्ध विश्वविद्यालय जेएनयू दिल्ली से बी.टेक.की डिग्री हासिल की इस दौरान अपने बैच के टॉप थ्री में स्थान बनाकर तत्कालीन थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हाथों ब्रांज मेडल से सम्मानित

होकर सब लेफ्टिनेंट के रूप में वर्ष 2019 में पास आउट हुए। भारतीय नौसेना (INS) में ऑफिसर के रूप में पदस्थ होने के बाद कृपासिंधु पटेल का चयन हेलीकॉप्टर पायलट अधिकारी के रूप में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के समीपस्थ आईएनएस बैस अरराकोणम स्थित हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल रजाली में प्रशिक्षण हेतु हुआ जहां 100 वें हेलीकॉप्टर कन्वर्जन कोर्स एवं बेसिक हेलीकॉप्टर कन्वर्जन कोर्स के प्रथम बैच के अधिकारी के रूप में ट्रेनिंग पूरा कर विगत 8 जून 23 को पूर्व जल सेना अध्यक्ष रिटायर्ड एडमिरल करमवीर सिंह तथा पूर्वी नौसेना कमान अधिकारी वाइस एडमिरल विश्वजीत दास गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में पास आउट होकर हेलीकॉप्टर पायलट बने। इस अवसर पर अन्य आफिसर्स के साथ कृपासिंधु के माता-पिता भी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे।

विदित हो कि एक छोटे से गांव खिचरी की माटी से जुड़े कृपासिंधु पटेल के छोटे भाई मनीष पटेल भी सैनिक स्कूल अंबिकापुर में पढ़ते हुए स्कूल केप्टन बने तथा बेस्ट कैडेट का अवार्ड जीता एवं एनडीए के माध्यम से भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर सेवारत हैं। अपने गांव के बेटा की ऊंची उड़ान से ग्राम खिचरी एवं बरमकेला सहित पूरे रायगढ़ व सारंगढ़ जिला में हर्ष का माहौल है कृपासिंधु पटेल एवं उसके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामना देते हुए लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

हेलीकॉप्टर पायलट बनने के बाद अपने ग्राम खिचरी पहुंचे नौसेना अधिकारी लेफ्टीनेंट कृपासिंधु का ग्राम सरपंच श्रीमती रुकमणी मनोहर पटेल एवं ग्राम के वरिष्ठ जनों की विशिष्ट अगुवाई में बीच बस्ती जगन्नाथ मंदिर परिसर में हर्ष उल्लास के साथ सम्मान सभा एवं मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन कर ग्राम वासियों द्वारा कृपासिंधु पटेल का भव्य सम्मान किया गया इस अवसर पर पूर्व सरपंच मनोहर पटेल ने कृपासिंधु पटेल को विशेष प्रतीक चिन्ह एवं गुलदस्ता से स्वागत करते हुए कृपासिंधु पटेल की उपलब्धि को गांव के लिए गौरवपूर्ण बताया तथा अन्य विद्यार्थियों व प्रतियोगियों को इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया तथा बारी बारी से सभी वर्ग के लोगों को सम्मान हेतु आमंत्रित किया तत्पश्चात उद्बोधन क्रम में कृपासिंधु पटेल के पिता भोजराम पटेल ने गांव से डॉक्टर, आफिसर, वैज्ञानिक, राजस्व अधिकारी, शिक्षक बने प्रतिभाओं का बखान करते हुए खिचरी गांव को प्रतिभाओं की उर्वरा भूमि बताया गया उन्होंने कहा कि आप सभी का स्नेह आशीर्वाद और प्रेरणा ही है जो बेटा को इस मुकाम तक पहुंचाया है । प्रत्येक व्यक्ति को अपने मूल अर्थात जड़ से जुड़े ही रहना चाहिए । इस अवसर पर कृपासिंधु पटेल ने अपने अध्ययन और चयन की संघर्ष यात्रा को बयां करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया कृपासिंधु पटेल ने युवाओं को आह्वान किया कि मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग अपने ज्ञान अर्जन के लिए करें ना कि क्षणिक आनंद और केवल मनोरंजन के लिए । इस अवसर पर ग्राम के शिक्षक उदयनाथ महन्त, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक सरिता सिदार ने भी अपना अपना उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में ग्राम पटेल चमारसिंह , अमरधर पटेल, रामजीलाल, बाबूलाल तेजराम, हेमानंद पटेल, दयाराम, कार्तिकराम पटेल, नेपाल पटेल, गणेश राम सिदार राम कुमार पटेल भरत लाल पटेल इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओं तथा युवा प्रतियोगियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
Box –
*प्रतिभाओं की उर्वरा भूमि है छोटा सा खिचरी गांव ..*
पूर्ववर्ती रायगढ़ जिला एवं नवनिर्मित सारंगढ जिला के बरमकेला तहसील मुख्यालय से जुड़ा लगभग छ: सौ जनसंख्या वाला छोटा सा गांव है खिचरी परंतु इस गांव में नई पीढ़ी से प्रतिभाओं की लम्बी कतार है यहाँ से एक राजस्व अधिकारी (तहसीलदार ) एवं बैंक प्रबंधक (मुंबई ) दो साफ्टवेयर इंजिनियर (जर्मनी व अमेरिका में ) दो एमबीबीएस डाक्टर ( अध्ययनरत) दो सैन्य आफिसर (भारतीय नौसेना ) एक कृषि वैज्ञानिक रिसर्च फेलो (लगातार तीन साल तक इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर से टॉपर गोल्डमेडलिस्ट) एक इंजिनियर ( बैलाडीला कोल माइंस जगदलपुर ) राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक के साथ एक दर्जन से अधिक शिक्षक एवं उन्नत कृषक तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले प्रतिभा शामिल है।







