रायगढ़ / सांसद प्रतिनिधि दीनू यादव का जन्मदिन भाजपा आमंत्रित सदस्य श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने बंगले में सादगी से जन्मदिन मनाया गया।
बजरंगबली प्रिय भक्त दीनू यादव को आज कौन नहीं जानता, सोशल मीडिया में वे हमेशा छाए रहते हैं। सेल्फी किंग के नाम से प्रसिद्ध है 15 जून को हनुमान भक्त का जन्मदिन के शुभ अवसर पर सुबह से ही शुभकामना और बधाई देने वालों की सोशल साइट पर जैसे तो आज बाढ़ सी आ गई हैं। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने अपने चहेते दीनू यादव को फेसबुक पर पोस्ट कर बधाइयां दी।
रामनवमी के शुभ अवसर पर हनुमान जी की वेशभूषा धारण कर जब निकले तो लोगों की जैसे होड़ मच गई एक सेल्फी लेने की, दीनू यादव हमेशा से ही सकारात्मक और अच्छी कद काठी सरल स्वभाव के लिए प्रख्यात है। सभी वर्गों के लोगों में उनकी एक विशेष जगह है।










