spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

गर्डर नहीं हटने से चक्रपथ की ऊंचाई बढ़ाने का काम हो रहा प्रभावित, कलेक्टर सिन्हा ने रेलवे अधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read


खुला न रहे कोई भी बोर, भौतिक सत्यापन कर दें रिपोर्ट-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लोगों को न हो असुविधा, कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी एसडीएम तहसीलदारों को किया निर्देशित
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा,निर्वाचन आयोग से मिले दायित्वों के अनुसार संबंधित विभाग तैयारियां करें शुरू
कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, / कलेक्टर श्री सिन्हा ने समय-सीमा की बैठक में चक्रपथ पर ऊंचाई बढ़ाने के कार्य की समीक्षा की। ईई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि काम शुरू कर दिया गया है। किंतु रेलवे द्वारा गर्डर वहां केलो नदी के बीच में और किनारे पर रखे गए हैं। जिसके कारण काम बाधित हो रहा है। रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा भी की गई है, किन्तु अभी तक गर्डर हटाने की पहल नहीं की गई है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे के संबंधित अधिकारियों को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जनसुविधा से जुड़ा मामला है इसमें विलंब उचित नहीं है।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कई स्थानों पर बोर हुए है, कोई भी बोर खुला ना रहे। सभी बोर को खुदाई के पश्चात ढंक दिया जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आये है। अत: इसमें विशेष सतर्कता बरतते हुए सघन जांच अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि पीएचई के अधिकारी सुनिश्चित करें कि जहां पर भी बोर खुदाई हुई है वह खुदाई के पश्चात ढंका हुआ है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी सीईओ जनपद पंचायतों को सचिवों के माध्यम से गांवों में इसका भौतिक सत्यापन करवाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को प्राथमिकता से इस कार्य के विशेष मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने राजस्व मामलों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि पटवारियों की अनुपस्थिति से तहसील कार्यालय में राजस्व से जुड़े प्रकरणों के निराकरण में लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से भी आय व जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी हुए है। सारे एसडीएम व तहसीलदार सुनिश्चित करें कि इन कार्यों के लिए लोगों को भटकना ना पड़े। उन्होंने इसके साथ ही नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों का निपटारा भी करते रहने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा कर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर कलेक्टर श्री सिन्हा ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी करने के काम में तेजी लाएं। साथ ही जहां काम चल रहा है वहां गुणवत्ता की नियमित जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग के काम काज की भी समीक्षा की। उन्होंने हाट-बाजार क्लिनिक संचालन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही तालाब गहरीकरण के प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने मुकडेगा और छाल के तहसील कार्यालयों के निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, डीएफओ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विभाग निर्वाचन से जुड़े कार्यों की तैयारी करें शुरू
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक के दौरान निर्वाचन कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यों को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है। उसके अनुसार ही सारे कार्य किए जाने हैं। अभी ईवीएम मशीनों की फस्र्ट लेवल चेकिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि विभागों को निर्वाचन से जुड़े जो दायित्व मिले हैं उसकी तैयारी प्रारंभ कर दें। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण और अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।
गोधन न्याय योजना की हुई समीक्षा  
कलेक्टर श्री सिन्हा ने गोधन न्याय योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी गौठानों में अनिवार्य रूप से गोबर खरीदी करने तथा टांको में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम्पोस्ट निर्माण में कन्वर्जन रेशियो का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बारिश के मद्देनजर भी जरूरी तैयारी रखने के लिए कहा। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने भी इस दौरान सभी सीईओ जनपद व संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

आरक्षक भर्ती घोटाले की हो CBI जांच युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- आशीष जायसवाल

युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार पर निशाना साधते हुए...

More Articles Like This

error: Content is protected !!