spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

संवर रही सड़कें : नवंबर से बनी 222 कि.मी. सड़क सड़क निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता में रख कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

spot_img
Must Read


रायगढ़ निगम क्षेत्र में तेजी से हुआ सड़कों का निर्माण
जिले में सड़कों का काम लगातार जारी
रायगढ़, / जिले की जर्जर सड़कों को सुधारने का काम पिछले नवंबर से दु्रत गति से चल रहा है। पिछले आठ माह में जिले की 25 सड़कों में करीब 222 कि.मी. लंबाई की सड़कें बनाई जा चुकी। मरम्मत व निर्माण कर इनमें डामरीकरण किया जा चुका है। सड़कों को लेकर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने हर हफ्ते समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक कर एक-एक सड़क का ब्यौरा लिया। उन्होंने गर्मी के मौसम का अधिकतम उपयोग कर सड़कों का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे। जिसका परिणाम रहा कि जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में सड़कों का निर्माण त्वरित गति से हुआ।
ईई लोक निर्माण विभाग श्री आर.के.खांबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीजीआईआरडीसीएल द्वारा जिले की 36 विभिन्न सड़कों का काम जारी किया गया था। जिसमें आज की स्थिति में 25 सड़कों का काम पूरा कर लिया गया है। जिसमें से 222 किमी में डामरीकरण पूरा कर लिया गया है। जिन सड़कों पर काम बाकी है उसे भी जल्द पूरा करने तेजी से काम हो रहा है।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सड़कों के निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। उन्होंने हर सप्ताह बैठकें लेकर निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की। नियमित रूप से सड़क निर्माण निरीक्षण कर प्रगति की मॉनिटरिंग की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी रेगुलर फील्ड विजिट के लिए निर्देशित कर रखा था। जिसकी बदौलत काम की रफ्तार बनी रही और 222 किमी से अधिक लंबाई की सड़कें अब तक बना ली गई हैं। मुख्य मार्गों, ग्रामीण इलाकों के अलावा रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों को भी त्वरित गति से पूर्ण किया गया।
रायगढ़ निगम क्षेत्र की सड़कें भी हुई चकाचक
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ से 22 अलग अलग सड़कों में डामरीकरण पूरा कर लिया गया है। वहीं 2 करोड़ से सीसी रोड बनाया गया है। इसके अलावा अन्य सड़कों के निर्माण कार्य भी प्रक्रियाधीन हैं।
इन सड़कों में हो रहा काम, 222 कि.मी.का काम पूरा  
ईई लोक निर्माण विभाग श्री आर.के.खांबरा ने बताया कि जिले के विभिन्न सड़कों पर कार्य चल रहे है। जिनमें अलग-अलग हिस्सों में लगभग 222 किलो मीटर के कार्य पूर्ण किये जा चुके है तथा शेष में कार्य जारी है। इनमें रायगढ़-कोतरा-नंदेली मार्ग, रायगढ़-लोईंग-महापल्ली जामगांव मार्ग, सूरजगढ़ पड़ीगांव मार्ग, बरभौना-ठाकुरदेव मार्ग, क्षीरपानी-अगासमार मार्ग, केवाली-खडग़ांव मार्ग, कांटाहरदी-मौहारीडीपा मार्ग, बुनगा-डीपापारा पहुंच मार्ग, राजपुर-कोड़ासिया-बहामा मार्ग, घरघोड़ा-लैलूंगा मार्ग, सरडेगा-घटगांव मार्ग, रायगढ़ चौक खरसिया-मुड़पार मार्ग, बड़े हल्दी-झूलनपाली-नवापारा मार्ग, पुसौर-तेतला मार्ग, रायगढ़-घरघोड़ा-धरमजयगढ़ मार्ग, खरसिया-छाल-हाटी-धरमजयगढ़-पत्थलगांव, पूंजीपथरा-तमनार-मिलूपारा मार्ग, कर्राहन-लमडांड-पीपराही मार्ग, डोमनारा-बर्रा-जोबी-काफरमार मार्ग, छाल से घरघोड़ा मार्ग, ससकोबा-बांधापारा-तिलडेगा मार्ग एवं छाल से घरघोड़ा मार्ग शामिल है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!