विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायत से आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम
रायगढ़। सोमवार 29 मई को कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में आयोजित धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उनके आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों ने भारी भीड़ के बीच उनका जोरदार आत्मीय स्वागत किया है। कांग्रेस नेता अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सोमवार दोपहर 12 बजे राजीव नगर सरिया में आयोजित नाम संकीर्तन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए वहां उनका स्वागत कीर्तन मंडली के कलाकारों के द्वारा किया गया सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शंकरलाल ने मंदिर दर्शन के पश्चात वार्ड वासियों के साथ मिलकर कीर्तन में भाग लिया जिसके बाद कार्य कार्यकर्ताओं के साथ भोग प्रसाद ग्रहण कर दोपहर 2 बजे सांकरा पंचायत के मोहदी में नवनिर्मित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर एवं हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। मोहदी ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया मोहदी में हजारों की संख्या में उमड़े भीड़ के बीच ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल के स्वागत द्वार से ढोल नगाड़े और बाजे गाजे के साथ शंकरलाल के काफिले का स्वागत कर उन्हें नवनिर्मित मंदिर प्रांगण तक ले गए जिसके बाद शंकरलाल ने विधि-विधान अनुसार पूजा अर्चना कर ग्रामीणों की सुख समृद्धि और विकास की कामना की है। शाम 5 बजे पुसौर के लारा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। शंकरलाल का काफिला लारा के समीप पहुंचते ही क्षेत्र के युवाओं ने उन्हें रोककर गगनचुंबी नारे और आतिशबाजी तथा बाजे गाजे के साथ लारा में प्रवेश कराया जिसके बाद शंकरलाल ने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक और खिलाड़ियों से मुलाकात की टूर्नामेंट के समापन के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकरलाल अग्रवाल एवं पंचायत प्रतिनिधि गोविंद गुप्ता के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया । शाम 7 बजे ग्राम पंचायत गढ़उमरिया में आयोजित 24 प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रमों में क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के नेतागण कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।










