रायगढ़ / 29 मई सोमवार को दीपक डोरा और उनकी धर्मपत्नी लता डोरा की 22वी शादी की सालगिरह थी, जो पूर्वा एरिया लायंस क्लब की सदस्य भी हैं। तथा समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपना योगदान भी देती हैं। इस सुखद अवसर पर समाजसेवी दीपक डोरा ने नेत्रहीन बच्चों के बीच पहुंचकर अपना वैवाहिक वर्षगांठ मनाया।
गौरतलब हो कि नेत्रहीन बच्चे इन्हें अपने बीच पाकर खुशी से गदगद हो गए, जो अपने आपको असहाय महसूस करते हैं लेकिन दीपक डोरा ने एक नई सोच और मिसाल कायम की है इन बच्चों के भी अपनी खुशी को इनके साथ मनाने का जिसे हर व्यक्ति को प्रेरणा लेना चाहिए।
सभी नेत्रहीन बच्चों को चॉकलेट, फल, मिठाईयां इत्यादि बाटी गई। सभी छोटे बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिल रही थी।










