रायगढ़ / शहर से लगे गड़उमरिया, नवापारा, जाम टिकरा के रहवासियों ने सालों से बदहाल सड़क और नाली की समस्या बरसो से चली आ रही है। जो कच्ची सड़क है साल दर साल बीते जा रहे हैं उसके बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई है बरसात के 4 महीने ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सड़क पर चलना दूभर हो जाता है जहां बरसात का मौसम अब कुछ ही समय में आने वाला है ग्रामीणों को इस बात की चिंता है कि फिर से वही कच्ची सड़क में कीचड़ ही कीचड़ रहेगा।
तो वही नाली की समस्या भी गंभीर है नाली नहीं बनने से गंदा पानी सड़कों में दिनभर भरा रहता है जिसे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।
गांव के सरपंच और पंच को इस समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन आज पर्यंत ना तो सड़क बनी ना तो नाली उन्हें गांव की समस्याओं से लेना देना ही नहीं है कई बार ग्रामीणों द्वारा उन्हें मौखिक और लिखित रूप शिकायत भी की गई है।
सोमवार को कलेक्टर की जन चौपाल में सैकड़ों महिला पहुंचकर कलेक्टर से गांव की बदहाल सड़क और नाली विकट समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।










