spot_img
spot_img
Thursday, April 10, 2025

कोतवाली पुलिस ने किया चोरी की 5 मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार…

spot_img
Must Read

दोनों युवक पंचधारी डेम नहाने जाने वालों के चुराया करते थे मोबाइल, आरोपियों से करीब ₹50,000 के मोबाइल जप्त

रायगढ़ । कल दिनांक 28/05/2023 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के बड़े रामपुर शराब भट्टी के पास ओप्पो, विवो कंपनी की मोबाइलों को सेकंड हैंड मोबाइल बताकर काफी सस्ते दाम में बेचने का सौदा कर रहे हैं, मुखबिर ने बताया कि दोनों लड़के संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं, उनके पास रखी हुई मोबाइल चोरी की हो सकती है । थाना प्रभारी द्वारा केवडाबाड़ी बस स्टैंड की ओर पेट्रोलिंग कर रहे थाने की पेट्रोलिंग को जाकर तस्दीक करने का निर्देश दिया गया । कोतवाली पुलिस की टीम बड़े रामपुर मेन रोड पर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार दोनों संदिग्ध लड़कों को घूमते हुये हिरासत में ली, जिनके पास पांच मोबाइल रखें मिले । संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश चौहान और सूरज लहरे बताये जिनसे मोबाइलों के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर वे दोनों बताये कि पिछले चार-पांच दिनों से वे पंचधारी डैम नहाने जाने वालों पर निगाह रखते हैं और मौका देखकर दोनों मिलकर मोबाइल चोरी किये हैं । आरोपी आकाश चौहान से 01 ओप्पो, 01 विवो और 01 रियल मी कंपनी की मोबाइल तथा आरोपी सूरज लहरे के पास से ओप्पो कंपनी की 02 मोबाइल *कुल 5 नग मोबाइल कीमत करीब ₹50,000 का जप्त* किया गया है । थाना कोतवाली में *आरोपी (1) आकाश चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 22 साल निवासी हीरापुर एकता नगर सीएसईबी कॉलोनी थाना कोतवाली रायगढ़ (2) सुरेश लहरे पिता पुनीलाल लहरे उम्र 24 साल निवासी अशोक विहार कॉलोनी थाना कोतवाली जिला रायगढ़* के पास चोरी की संपत्ति होने के पूर्ण संदेह पर आरोपियों के विरुद्ध *धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379, 34 आईपीसी* के तहत इस्तगासा की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्री राम साहू, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, मनोज पटनायक और नारायण सिंह राठिया की प्रमुख भूमिका रही है ।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

महिला से छेड़खानी का मामला: लैलूंगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

10 अप्रैल, रायगढ़ । लैलूंगा थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते...

More Articles Like This

error: Content is protected !!