spot_img
spot_img
Monday, April 7, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एनटीपीसी लारा में वृहद सफाई अभियान आयोजित

spot_img
Must Read

एनटीपीसी लारा में मनया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 28 मई 2023 को जन जन तक स्वच्छता संदेश पहुँचाते हुए जनजागरण लाने के उद्देस्य से प्रभातफेरी नगर परिशर में आयोजित हुआ । प्रभातफेरी श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) की मुख्य आतिथ्य में संचालित हुआ। प्रभातफेरी में महाप्रबंधकगण के साथ साथ, प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारिगण, कर्मचारी एवं सी आई एस एफ के जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एनटीपीसी लारा में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान मे भाग ले रहे बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए उनको भी इसमे सम्मिलित किया गया ताकि गाँव गाँव तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सकें। इस अवसर पर सभी ने जागरूक संदेश लिखे हुए बैनर एवं तक्क्ती पकड़ कर नगर परिशर का भ्रमण किया। प्रभातफेरी की अंत में वृहद सफाई कार्य किया गया।

ज्ञात हो पूरे देश में 16 से 30 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है साथ में इसके प्रति जनजागरण लाने की उद्देश्य से कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान एनटीपीसी लारा की प्लांट परिशर एवं नगर परिशर में व्यापक रूप में सफाई अभियान आयोजीत किया जा रहा है और जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगीताएँ एवं ब्यानर एवं पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता संदेश पहुचाया जा रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

डॉक्टर अभिलाषा नायक ने पावर चैम्पियनशिप में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया…सभी बच्चों में भरपूर उत्साह 

बरमकेल। बरमकेला विकासखंड के शासकीय के खुशी में जुलूस निकाला गया और गांव का भ्रमण किया गया प्राथमिक शाला खिचरी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!